Hariyali Teej 2024: अनंत अंबानी की दुल्हनिया राधिका मर्चेंट का ब्राइडल लुक सोशल मीडिया पर छा गया है. हर कोई उनके स्टाइल और मेकअप का दीवाना हो गया है. ऐसे में हरियाली तीज पर आप भी उनकी तरह सुंदर दिख सकती हैं. बस उसके लिए आपको टिप्स फॉलो करने हैं और मेकअप करते समय गलतियां करने से बचना है. सावन मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हर साल हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाता है. इस बार 7 अगस्त 2024 को तीज मनाई जाएगी. इस अवसर पर महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं. ऐसा माना जाता है कि भोलेनाथ ने इस दिन मां पार्वती को रिश्ते के लिए हां कही थी. तभी से इस दिन व्रत रखने की परंपरा निभाई जा रही है. इस दिन सभी महिलाएं पूरा साज- श्रृंगार करती हैं. उनमें सबसे सुंदर और अलग दिखने की होड़ सी रहती है. इस दिन पर मूड खराब न हो इसके लिए हम आपको मेकअप से जुड़ी कुछ गलतियां बताने जा रहे हैं, जिन्हें करने से आपको बचना है.
त्योहार पर हैवी मेकअप न करें
त्योहार पर देसी लुक में अट्रैक्टिव दिखने के चक्कर में हैवी मेकअप करने की गलती महिलाएं अकसर दोहराती हैं. मानसून, बारिश और गर्मी के इस मौसम में पसीना ज्यादा आता है. स्किन पर पसीने के अलावा चिपचिपाहट से मेकअप खराब हो सकता है. चेहरे पर पैच नजर आने लगते हैं और कुछ देर में पूरी लुक बिगड़ जाती है.
स्किन को मॉइश्चराइज करना न भूलें
मेकअप से जुड़ी गलतियों में एक गलती स्किन को मॉइश्चराइज न करना भी है. महिलाएं जल्दबाजी में त्वचा पर मॉइश्चराइज नहीं लगाती हैं और इसका नुकसान मेकअप के न टिकने के रूप में नजर आता है. स्किन को मॉइश्चराइज रखने से मेकअप लंबे समय तक टिक हुआ रह सकता है.
ज्यादा प्रोडक्ट्स का यूज करने से बचें
खूबसूरत और आकर्षक नजर आने के चक्कर में ज्यादा प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल फायदे के बजाय नुकसान पहुंचा सकता है. मेकअप प्रोडक्ट्स को ज्यादा लगाया जाए तो स्किन पर पिंपल या दूसरी समस्याएं हो सकती हैं.
मेकअप को रिमूव करना न भूलें
ऐसा भी होता है कि आलस में मेकअप को रिमूव न करने की गलती दोहराई जाती है. ऐसे ही सो जाने की वजह से चेहरे को नुकसान झेलने पड़ सकते हैं. इस वजह से चेहरे पर पिंपल निकल सकते हैं और ये आगे चलकर दाग-धब्बे हो सकते हैं. रात में सोने से पहले मेकअप को क्लींजर या नारियल तेल से रिमूव करें.
Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
Source : News Nation Bureau