अनवॉन्टेड हेयर से हैं परेशान? घर पर बनाएं शुगर वैक्स, पार्लर जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत

लड़कियां अनवॉन्टेड हेयर से काफी परेशान रहती हैं. इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए उन्हें हर महीने पार्लर जाना पड़ता है. इससे उनका खर्च और ज्यादा बढ़ जाता है. अगर आप भी इस चीज से परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आप घर पर भी शुगर वैक्स बना सकती हैं

author-image
Publive Team
New Update
Sugaring Waxing

Sugaring Waxing( Photo Credit : social media )

Advertisment

fashion tips: खूबसूरत दिखने की चाह हर लड़की की होती है. इसके लिए वो अनगिनत जतन करती हैं. कभी ब्यूटी प्रोडक्ट का यूज करके वो सुंदर दिखना चाहती हैं तो कभी पार्लर में जाकर मेकओवर कराती हैं. सुंदर दिखने में एक सबसे बड़ी अड़चन होती है अनवॉन्टेड हेयर. शरीर पर होने वाले अनचाहे बाल की वजह से वे काफी परेशान रहती हैं. इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए उन्हें हर महीने पार्लर जाना पड़ता है. इससे उनका खर्च और ज्यादा बढ़ जाता है. अगर आप भी इस चीज से परेशान हैं, तो ये खबर आपके लिए है. आप घर पर भी शुगर वैक्स बना सकती हैं. आज हम आपको घर पर वैक्स तैयार करने के बारे में बताएंगे. जिसकी मदद से आप अपने पैसों की बचत कर सकती हैं, साथ ही आपका पार्लर जाने और आने का समय भी बचेगा. इस समय में आप आसानी से घर पर रहकर वैक्सिंग कर सकती हैं. आइए जानते हैं आप घर पर वैक्स कैसे तैयार कर सकती हैं.

ऐसे बनाएं शुगर वैक्स

घर पर शुगर वैक्स बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में तीन से चार चम्मच ब्राउन शुगर डालें. इसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच पानी को डाल दें, फिर इसे अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. अब किसी दूसरे बर्तन में पानी गर्म करके इस बाउल को उस पानी में रख दें और सारे पेस्ट को पिघल जाने दे. आपको बाउल को सीधे तौर पर गैस पर नहीं रखना है. अगर आप ऐसा करते हैं, तो सारा पेस्ट जल जाएगा. पानी में रखे हुए इस बाउल का पेस्ट जब पिघल जाए, तो आप इसको किसी कंटेनर में निकाल कर रख लें अब आप इसे हेयर रिमूविंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 2024 के फैशन ट्रेंड में रहेंगे इन बॉलीवुड की हसिनाओं स्टाइलिश अनारकली सूट, पार्टी के लिए ऐसे करें रिक्रिएट

दूसरे तरीके से ऐसे करें तैयार 

एक छोटे सॉस पैन में चीनी और पानी डाल दें. इसे मध्यम आंच पर गर्म होने दें, जब चीनी खुल जाए और यह चिपकने लगे, तब गैस बंद कर दें. आप अगर चाहे, तो इसमें नींबू का रस मिला सकते हैं. जब मिश्रण थोड़ा नॉर्मल हो जाए, तो आप इसे फ्रीज में रख दें. ठंडा होने के बाद मिश्रण को एक कांच के जार में डालें.

ऐसे करें इस्तेमाल 

थोड़ा शुगर वैक्स लेकर अपनी स्किन पर लगाएं और वैक्सिंग स्ट्रिप की मदद से अपने अनचाहे बालों को हटा सकती हैं. वैक्सिंग होने के बाद अपनी त्वचा को ठंडे पानी से धो लें और मॉइश्चराइजर लगा ले. इन दोनों शुगर वैक्स को आप घर पर बना सकते हैं. कुछ लोगों को इन शुगर वैक्स से एलर्जी हो सकती है. इसलिए इसका इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

Beauty Tips Fashion tips Ingrown Hair Removal Tips Waxing waxing method waxing techniques types of waxing Know Sugaring Waxing 2024 fashion Hacks sugar wax शुगर वैक्सिंग बालों को हटाने के टिप्स शुगर वैक्स बनाने का तरीका शुगर वैक्सिंग घर पर कैसे करें घर पर
Advertisment
Advertisment
Advertisment