Advertisment

पोल्का डॉट्स एक ऐसा एवरग्रीन फैशन ट्रेंड है, जो कभी आउट ऑफ स्टाइल नहीं होता

इसे किसी भी हाइट, वजन, उम्र और रंग के लोग अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते है, ये सभी पर अच्छा दिखता है. ये एक ऐसा ट्रेंड है जिसा आपकी मां ने भी कैरी किया होगा.

author-image
Ritika Shree
New Update
Sonam k ahuja

sonam kapoor( Photo Credit : इंस्टाग्राम)

Advertisment

फैशन इंडस्ट्री में ट्रेंड्स हमेशा बदलते रहते है, लेकिन पोल्का डॉट्स का ट्रेंड कभी नहीं बदला, आज भी ये लोगों की पसंदीदा ट्रेंड्स में से एक है. या फिर ऐसा कह ले कि पोल्का डॉट एक एवरग्रीन ट्रेंड है. हर किसी के वॉर्डरोब में कम से कम एक पोल्का डॉट की ड्रेस दिख ही जाती है. कई लोग इसे 'बॉबी प्रिंट' के नाम से भी जानते हैं, इसकी वजह यह है कि पहली बार डिम्पल कपाड़िया ने ‘बॉबी’ फिल्म में पोल्का डॉट की ड्रेसेस कैरी की थी, और उसके बाद तो जैसे इस ट्रेंड का बोलबाला हो गया. पोल्का डॉट ट्रेंड बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज की पसंदीदा ट्रेंड है, और कई सेलिब्रिटीज को इसे कैरी करता हुए भी देखा जाता हैं. इसे किसी भी हाइट, वजन, उम्र और रंग के लोग अपने वॉर्डरोब में शामिल कर सकते है, ये सभी पर अच्छा दिखता है. ये एक ऐसा ट्रेंड है जिसे आपकी मां ने भी कैरी किया होगा.

यह भी पढ़ेंः घर से बाहर निकलते समय इन बातों को रखें खास ध्यान, हमेशा दिखेंगे Attractive

वैसे तो पोल्का डॉट्स बहुत ही कैजुअल और आरामदायक होते है, लेकिन फिर भी आपको अगर कोई दुविधा है तो पोल्का डॉट्स को कैरी करने के लिए ये रहे कुछ टिप्स  -
-अगर आपकी हाइट अगर छोटी है, तो आप छोटे पोल्का डॉट वाली ड्रेसेस कैरी कर सकती हैं।
-आप पोल्का डॉट के शर्ट या टॉप कैरी के साथ सॉलिड यानी प्लेन टाउजर कैरी कर सकती हैं।
-पोलका डॉट को किसी मैचिंग टाउजर और ब्लेजर के साथ आप इसे थ्री पीस की तरह ट्राई कर सकती हैं।
-सर्दियों में आपको डार्क कलर पोल्का डॉट का इस्तेमाल करना चाहिए। आप ब्लैक, वाइन, नैवी ब्लू रंग के ड्रेसेस का इस्तेमाल कर सकती हैं।
-आप अगर पार्टी के लिए जा रही हैं, तो आप वेलवेट, सिल्क पोल्का डॉट पैटर्न को चुन सकती हैं।
-आप पोल्का डॉट के स्कार्फ, स्टॉल या टाई भी पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ेंः सेलिब्रिटीज के स्कर्ट कलेक्शन से आपको मिलेंगे Fashion Ideas

HIGHLIGHTS

पोल्का डॉट एक एवरग्रीन ट्रेंड है

पहली बार डिम्पल कपाड़िया ने ‘बॉबी’ फिल्म में पोलका डॉट की ड्रेसेस कैरी की थी

कई लोग इसे 'बॉबी प्रिंट' के नाम से भी जानते हैं

Source : News Nation Bureau

Fashion fashion trends Celebrity trends polka dots evergreen
Advertisment
Advertisment
Advertisment