लॉकडाउन 4 (Lockdown 4) में इस बार ढील दी गई है. जिसके बाद जिंदगी वापस धीरे-धीरे ट्रैक पर आ रही है. जिन लोगों की शादी की डेट इस वक्त का है वो इसे लेकर खास इंतजाम कर रहे हैं. वो कोरोना काल को भी खूबसूरत रंग देने में जुटे हुए हैं. हाल ही में एक कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई है जिन्होंने कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव करते हुए ना सिर्फ सात फेरे लिए बल्कि इसे बेहद ही खूबसूरत बना दिया.
दरअसल, दुल्हन बनीं भवदीप कौर ने अपनी शादी के फंक्शन के लिए ड्रेसेज रेडी करवाई थी उसी से मैचिंग मास्क भी तैयार करवाएं. शादी की अलग-अलग रस्म के लिए अलग-अलग ड्रेस और मास्क.
भवदीप कौर ने मेहंदी की रस्म के लिए येलो रंग का लहंगा चुना था. जिस पर फ्लोरड थ्रेड वर्क और बीड्स वर्क किया गया था. लहंगा की तरह भवदीप का मास्क भी था. उन्होंने मेकअप और हेयर स्टाइल करवाया था. लेकिन मास्क की वजह से ये दिखाई नहीं दिए. इसके बावजूद वो मैचिंग मास्क लगाकर बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं.
इसी तरह उन्होंने अपने शादी के लहंगे के साथ लाल रंग का ही मैचिंग मास्क सिलवाया था. उन्होंने सिंदूरी लाल रंग का डबल फ्लेयर्ड लहंगा पहना था, जिसके ऊपर उन्होंने चोली की जगह लॉन्ग कुर्ता चुना थाल था. इसमें भवदीप बिल्कुल परी की तरह लग रही थीं. खूबसूरत इनके आंखों से झलक रही थी.
दुल्हन का मेकअप करने वाले मेकअप आर्टिस्ट भी खुद को मास्क और शिल्ड से लैस कर रखा था.
वहीं दूल्हे ने भी अपनी सफेद शेरवानी के साथ मैच करता हुआ वाइट मास्क लगाया था.
शादी को यादगार बनाने के लिए दोनों ने फोटोशूट में हैंड सैनेटाइजर का इस्तेमाल करते दिखाई दिए.
View this post on InstagramA post shared by Trishla Group of Companies (@weddings_events_planner) on
इस शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस शादी की खूब तारीफ कर रहे हैं.
Source : News Nation Bureau