Skin Care: इन घरेलू फेस पैक की मदद से कुछ ही दिनों में पाएं निखरी त्वचा

कहते है अगर हमारी त्वचा स्वस्थ और साफ-सुथरी होती है तो मन अंदर से भी सकरात्मकर रहता है. इस कारण भी त्वचा की देखभाल बहुत जरूरी है.आप घर पर रहकर भी अपनी स्किन की केयर कर सकते हैं.

author-image
Vineeta Mandal
New Update
skin beauty

Skin Care Tips( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

आजकल हर कोई ग्लोइंग और बेदाग त्वचा की चाह रखता है इसले लिए वो तमाम कैमिकल वाले महंगे प्रोडक्ट्स खरीद लेते हैं. लेकिन बता दें कि चेहरे पर ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इनके इस्तेमाल से त्वचा को खासा नुकसान पहुंचता है. कहते है अगर हमारी त्वचा स्वस्थ और साफ-सुथरी होती है तो मन अंदर से भी सकरात्मकर रहता है. इस कारण भी त्वचा की देखभाल बहुत जरूरी है.आप घर पर रहकर भी अपनी स्किन की केयर कर सकते हैं. ऐसे में आज हम आपको ऐसे घरेलू फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं. इसके इस्तेमाल से आप बेदाग और निखरी हुई त्वचा पा सकते हैं. 

और पढ़ें: SkinCare Tips: रूखी बेजान त्वचा से ऐसे पाएं निजात, अपनाएं ये आसान टिप्स

1. गुलाब जल और नींबू

गुलाब जल और नींबू के रस से बना टॉनिक चेहरे पर लगाने से कील, मुंहासे कम होते हैं. चेहरे पर इसे 15 मिनट तक लगा रहने दे, इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें. यह सामान्य और तैलीय त्वचा दोनों के लिए उपयुक्त है.

2. हल्दी और चंदन

हल्दी में थोड़ चंदन और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे फिर कुछ देर के लिए चेहरे पर लगा के रखें. थोड़ी देर बाद उसे ठंडा पानी से साफ कर लें. इस पैक से गर्मी में आपके चेहरे और शरीर को ठंडक मिलने के साथ ग्लो भी आता है. हल्दी के इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं.

3. हल्दी, क्रीम और बेसन का पेस्ट

बेसन हमारी त्चचा के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. ऐसे में बेसन के साथ हल्दी और क्रीम मिलाने पर इसका पेस्ट और कारगार हो जाता है.इस फेस पैक से चेहरे के दाग-धब्‍बे दूर हो जाती है. इसे हफ्ते में तीन बार जरूर लगाएं

4. हल्दी, एलोवेरा जेल और ऐसेंशियल ऑयल

हल्दी में आप एलोवेरा जेल और ऐसेंशियल ऑयल मिलाकर भी फेस पैक तैयार कर सकती हैं. ये पैक चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. हल्दी के इस पैक को रात में सोने से पहले लगाए और चेहरा धुलने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें. इससे स्किन रूखी नहीं होती है.

5. आलू

आलू अपने नेचुरल शाइनिंग के लिए जाना जाता है. यह आपकी त्वचा में ग्लो लेकर आएगा.  आप एक आलू लें और उसे दो भागों में काट लें. इसके बाद आलू को धीरे-धीरे अपने चेहरे पर फेरे . पूरे चेहरे पर इसे कम से कम पांच बार घुमाए. इसके बाद इसे सूखने के लिए छोड़ दे.जब यह पूरी तरह सूख जाए तो इसे धो ले.

Source : News Nation Bureau

lifestyle News In Hindi Skin care tips glowing skin Home Remedies For Beauty स्किनकेयर टिप्स ग्लोइंग स्किन लाइफस्टाइल न्यूज इन हिंदी face pack घरेलू उपाय फेस पैक
Advertisment
Advertisment
Advertisment