SkinCare Beauty Tips: पहले बचपन में अक्सर बच्चों को उबटन लगाने के बाद ही नहलाया जाता था क्योंकि उस समय कहा जाता था साबुन और शैंपू नवजातों के लिए हानिकार है. वहीं उबटन लगाने से ये फायदा होता था कि बच्चों की त्वता साफ-सुथरी और चमकदार हो जाती थी. उबटन लगाकर नहाने से पसीने की बदबू से भी निजात मिलती है. आज हम इसी उबटन के फायदों के बारे में बात करेंगे जिस लगाकर आप मुलायम और ग्लोइंग त्वचा पा सकती हैं.
और पढ़ें: जा रही हैं पार्लर तो कोरोना से बचाव के लिए बरते ये जरूरी सावधानियां
आजकल इतने कैमिकल भरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आ रहे हैं कि इससे हमारी त्वाच खराब होने लगती है. इन प्रोडक्टस के साइड इफेक्ट्स के कारण कई स्किन प्रोब्लम से जूझना पड़ता है. वहीं बढ़ता प्रदूषण और तमाम चिंताएं भी आपकी चेहरे की रौनक को गायब कर सकता है इसलिए त्वचा की अच्छी तरह से देखभाल के लिए उबटन का इस्तेमाल करें.
1. पिंपल्स से मिलेगा छुटकारा
2 चम्मच नीम पाउडर, 3 चम्मच बेसन पाउडर, 2 चम्मच पिसा हुआ खीरा, 2 चम्मच चंदन पाउडर और चुटकी भर हल्दी इन सबकों मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें. थोड़ा गाढ़ा पेस्ट ही बनाएं इसके बाद चेहरे पर लगाने के बाद धीरे-धीरे हाथों से मसाज करें. इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धुल लें कुछ दिन बाद आपको खुद फर्क दिखने लगेगा. बता दें कि बहुत लोगों को नीम उनके स्किन को शूट नहीं करता है तो इसने नहीं भी डाल सकती हैं.
2. निखरेगा त्वचा
2 चम्मच दूध, 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच चंदन पाउडर और आधा चम्मच हल्दी पाउडर और चाहे तो गुलाब जल भी कुछ बूंद ले सकती हैं. गुलाबजल से त्वचा को ठंडक मिलती है और निखार भी अच्छा आता है. अब इन सबको एक बर्तन में अच्छे मिला लें. इस पैक को आप चेहरे के साथ ही बॉडी पर भी लगा सकती हैं. इस उबटने से आपके शरीर और त्वचा में निखार आएगा. ये हमारी त्वचा पर जमी हर गंदगी को निकाल देती हैं.
3. ये फैस पैक भी करें ट्राई
महिलाएं त्वचा में निखार लाने के लिए एक चुटकी हल्दी, एक चोटा चम्मच दूध पाउडर, दो छोटा चम्मच शहद और आधे नींबू का रस मिलाकर फेसपैक लगा सकती है. इसे चेहरे पर लगाकर सूखने के बाद धो लें. एलोवेरा, खीरा और चंदन से बना फेसपैक टैनिंग को दूर करता है.
ये भी पढ़ें: पाना चाहते है जवां लुक, अपनाए ये आसान टिप्स
4. हल्दी और चंदन
हल्दी में थोड़ चंदन और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और उसे फिर कुछ देर के लिए चेहरे पर लगा के रखें. थोड़ी देर बाद उसे ठंडा पानी से साफ कर लें. इस पैक से गर्मी में आपके चेहरे और शरीर को ठंडक मिलने के साथ ग्लो भी आता है. हल्दी के इस पैक को हफ्ते में दो बार लगाएं.
5. हल्दी, एलोवेरा जेल और ऐसेंशियल ऑयल
हल्दी में आप एलोवेरा जेल और ऐसेंशियल ऑयल मिलाकर भी फेस पैक तैयार कर सकती हैं. ये पैक चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होता है. हल्दी के इस पैक को रात में सोने से पहले लगाए और चेहरा धुलने के बाद मॉइस्चराइजर लगाना न भूलें. इससे स्किन रूखी नहीं होती है.
6. हल्दी, क्रीम और बेसन का पेस्ट
बेसन हमारी त्चचा के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती है. ऐसे में बेसन के साथ हल्दी और क्रीम मिलाने पर इसका पेस्ट और कारगार हो जाता है.इस फेस पैक से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाती है. इसे हफ्ते में तीन बार जरूर लगाएं.
Source : News Nation Bureau