Advertisment

अब पार्लर जानें का झंझट खत्म, घर बैठें आसानी से बनाएं ये 5 तरह के हेयर रिमूवल स्क्रब

आज हम आपको 5 तरह के हेयर रिमूवल स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से घर पर बनाकर इस्तेमाल में ला सकते हैं और अनवांटेड हेयर्स से छुटकारा पा सकते हैं.

author-image
Gaveshna Sharma
New Update
article

होममेड हेयर रिमूवल स्क्रब ( Photo Credit : The States Man)

Advertisment

चेहरा हर किसी की पूरी पर्सनैलिटी का एक अहम हिस्सा है. हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा खूबसूरत दिखे और ग्लो करे. महिलाएं तो अपने चेहरे की खूबसूरती बरकरार रखने के लिए न जाने क्या क्या करती हैं फिर चाहे वह फेशियल ट्रीटमेंट हो या कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का यूज. बावजूद इसके अनचाहे (फेशियल) हेयर ग्रोथ (Facial Hair Growth) की वजह से अक्सर परेशान रहती हैं. इसमें भी कुछ लड़कियों या महिलाओं में फेशियल हेयर ग्रोथ औरों के मुकाबले कुछ ज्यादा ही होती है. ऐसे में बार-बार थ्रेडिंग या वैक्सिंग (Threading Or Waxing) करवाना थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है. ऐसे में आज हम आपको 5 तरह के हेयर रिमूवल स्क्रब के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप आसानी से घर पर बनाकर इस्तेमाल में ला सकती (Homemade Facial Hair Removal Scrub) हैं और पूरे कॉन्फिडेंस के साथ अपने मेकअप को फ्लांट कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: वीगन स्किन केयर रुटीन को आजमाएं, इन मेकअप इंग्रीडिएंट्स से दूरी बनाकर स्किन की बल्ले-बल्ले कराएं

1. शहद, चीनी और नींबू (Honey, Sugar and Lime Juice Scrub)
यह भी फेशियल बाल उतारने का एक एफ्फेक्टिव तरीका है.
- इसके लिए आप तीन चम्मच शहद लें. 
- दो चम्मच चीनी और एक चम्मच नींबू का रस लें. 
- इन तीनों चीजों को एक साथ मिक्स कर लें.
- अपने चेहरे पर इसकी एक हल्की हल्की परत अप्लाई करें.
- इसके बाद एक लेयर और लगा लें ताकि यह थोड़ा सा गाढ़ा हो सके.
- इसके बाद इसे आराम से 10 से 15 मिनट तक सूखने दें. 
- अपने चेहरे को हाथों से एक्सफोलिएट करें और थोड़ा थोड़ा गीला करके बाल उतरने की कोशिश करें.
- फिर चेहरा ठंडे पानी से धो लें. 

                                                         publive-image

2. जौ और नींबू (Barley Powder and Lime Juice Scrub)
यह स्क्रब मुंह के अनचाहे बालों को हटाने में काफी मददगार माना जाता है. इसके इस्तेमाल से दोबारा बालों की ग्रोथ काफी देर से होती है.
- इसे बनाने के लिए तीन चम्मच जौ पाउडर लें. 
- दो चम्मच नींबू का रस और तीन चम्मच दूध लें. 
- एक कटोरे में सभी इंग्रेडिएंट्स को मिक्स कर लें.
- फिर अपने चेहरे पर लगा लें.
- इसे 15 मिनट तक सूखने दें.
- अब अपने हाथों को थोड़ा थोड़ा गीला करें और उससे स्क्रब उतारने की कोशिश करें.
- साथ में ही बाल भी उतरना शुरू हो जायेंगे.

यह भी पढ़ें: Health Tips: खाने के साथ फलों को न खाएं, हो जाएंगे बीमार

3. हल्दी, दूध और चना पाउडर (Chickpea Scrub)
- इसके लिए एक चम्मच हल्दी लें. 
- दो चम्मच काबुली चने का पाउडर और थोड़ा सा गर्म दूध लें.
- काबूली चने के पाउडर को हल्दी में मिला लें.  
- फिर दूध एड करती जाएं और एक पेस्ट बना लें.
- इसे अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद उतार लें.

                                              publive-image
 
4. मेथी और हरे चने का स्क्रब (Natural Fenugreek Scrub)
मुंह के अनचाहे बालों को बढ़ने से रोकने के लिए मेथी बेहद इम्पेक्ट्फुल तरीका है. अगर इसे आप हरे चने के साथ मिला देती हैं तो यह मुंह के बालों को साफ करने में भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.
- इसके लिए तीन चम्मच मेथी के दाने लें. 
- तीन चम्मच हरा चना, थोड़ा सा गर्म पानी और एक सॉफ्ट रुई ले लें. 
- इन्हें ग्राइंड करके एक स्मूथ पेस्ट बना लें.
- जब तक इसकी कंसिस्टेंसी सही नहीं हो जाती इसमें पानी मिलाती रहें.
- पेस्ट बनने के बाद लगाकर 15 मिनट तक सूखने दें.
- फिर उंगलियों की मदद से मुंह के बाल उतारें.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में चाहिए खूबसूरत बाल, कियारा के ये घरेलू नुस्खे करेंगे देखभाल

5. अंडा, मक्की का आटा और चीनी (Egg & Sugar Scrub for Hair Removal)
यह स्क्रब थोड़ा चिपचिपा हो सकता है लेकिन बहुत असरदार भी रहता है. ये चेहरे पर होने वाली बालों की ग्रोथ को बखूबी रोकता है. 
- इसके लिए एक एग व्हाइट, एक चम्मच मक्की का आटा और एक चम्मच चीनी लें. 
- साथ ही एक कॉटन का कपड़ा भी ले लें.
- अंडे का सफेद भाग अलग कर दें और उसमें एक चम्मच मक्की का आटा मिक्स कर दें.
- अब इसमें सभी चीजें मिलाने के बाद चेहरे पर अप्लाई करें.
- सूखने के बाद कॉटन के कपड़े से इसे मसल मसल कर उतारें.

HIGHLIGHTS

  • चेहरे के बाल हटाने का बेस्ट तरीका है जौ और नींबू का स्क्रब
  • हल्दी, दूध और चना पाउडर स्क्रब भी है बेहद असरदार

Homemade Facial Hair Removal Homemade Hair Removal Scrub Homemade Hair Removal Cream Waxing at Home Homemade Cream to Remove Hair
Advertisment
Advertisment