Advertisment

गर्मी में इस तरीके से रखें बच्चे की नाज़ुक त्वचा का ख्याल, ऐसे करें देखभाल

बच्चों और शिशुओं की त्वचा तो बेहद नाजुक और कोमल होती है. उनकी त्वचा का ध्यान ना रखें तो स्किन पर बहुत जल्द रैशेज, दानें आदि निकल आते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
baby

इस तरीके से रखें बच्चे की नाज़ुक त्वचा का ख्याल( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

इस भीषण गर्मी में जहां हर तरफ लोग बीमारी से बेहाल हैं वहीं बच्चे भी इर्रिटेशन, और गर्मी से परेशान होते हैं.  फोड़े-फुंसियां, रैशेज, घमौरियां, खुजली आदि हो जाती हैं, तो छोटे बच्चों और शिशुओं की त्वचा तो बेहद नाजुक और कोमल होती है. उनकी त्वचा का ध्यान ना रखें तो स्किन पर बहुत जल्द रैशेज, दानें आदि निकल आते हैं. बच्चे की त्वचा को सही से देखभाल की जरूरत होती है. तो चलिए जानते हैं कि इस गर्मी बच्चों की स्किन का ख्याल कैसे रखा जाए.  

यह भी पढ़ें- कोरोना वायरस के कहर से इस तरह से रखें अपने बच्चे को सुरक्षित, इन बातों पर दें ध्यान

शिशुओं की त्वचा का यूं रखें गर्मी में ख्याल
 शिशु को हर दिन जरूर नहलाएं. जैसा कि बड़े नहाने के बाद तरोताजा महसूस करते हैं, ठीक उसी तरह शिशु को भी फ्रेश महसूस होता है. वे साफ-सुथरा होकर चैन की नींद भी ले पाते हैं. 

शिशु को गर्मी में नहलाने के टिप्स

-पानी का तापमान चेक कर लें. ना तो बहुत गर्म हो और ना ही बहुत ठंडा. 
-आप प्रतिदिन शैम्पू या साबुन ना भी लगाएं तो चलेगा. पानी से नहलाने से भी शिशु की त्वचा साफ हो जाएगी. 
-यदि शिशु की त्वचा ड्राई है, तो उसे ज्यादा न रगड़े. 
-ड्राइनेस से बचाए रखने के लिए मॉइस्टराइज़र लगाएं. 
-हर वक़्त उसे डाइपर न पहनायें. इससे उसको इर्रिटेशन होती है. 
-उसे थोड़ा सही ऐसी के टेम्प्रेचर में छोड़ दें. ध्यान रहे कि उसे ठंड न लगे. 

दोपहर के समय शिशु को घर से बाहर ना ले जाएं
अपने बच्चे को जितना हो सके, घर के अंदर ही रखें. दोपहर के समय बाहर भूलकर भी ना ले जाएं वरना लू, हीट स्ट्रोक के साथ स्किन की समस्याएं हो सकती हैं. घर में भी लगातार एसी में ना रखें.

शिशु को रखें हाइड्रेटेड
हेल्दी स्किन के लिए त्वचा को हाइड्रेटेड रखना बहुत जरूरी है. इससे स्किन की कोई समस्या नहीं होगी. शिशु को प्यास ना लगी हो, तो भी आप बीच-बीच में तीन-चार चम्मच पानी पिलाती रहें. ध्यान रहे कि कि अगर आपका बच्चा 6 महीने ऊपर का है तो आप उसे जूस पीला सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- इस गर्मी बच्चों की मालिश करने से पहले पढ़ लें ये खबर, होगा फायदा

Source : News Nation Bureau

summer baby skin care summer skin care tips for babies summer baby care summer skin care for baby baby care during summer
Advertisment
Advertisment