चिपचिपाती गर्मी में स्किन और गर्दन में होने वाले पसीने से हर कोई परेशान रहता है. मानसून और गर्मी का मौसम ऐसा होता है कि पसीने से पीछा छूटता ही नहीं. इन सब के चलते स्किन रशेस, और कई तरह की स्किन की समस्या होने लगती है. जिनकी तैलीय त्वचा (Oily Skin) होती है उन्हें ख़ास कर ज्यादा ध्यान देना पड़ता है. इस बार बारिश के सीजन में आपको ऐसी स्थिति का सामना ना करना पड़े, उसके लिए आप यहां बताए गए स्किन केयर टिप्स (Skin Care) और फेस पैक को आप ट्राई कर सकते हैं. ये आपकी स्किन को ऑयली नहीं होने देगा.
यह भी पढ़ें- गर्मी में पाएं बेदाग़ और ग्लोइंग स्किन, चेहरे पर लगाएं इस तरह का पानी
घरेलू फेस पैक कैसे बनाएं?
चिपचिपाहट से बचने के लिए आपको जिस फेस पैक की जरूरत है, उसके लिए आपको ये चीजें चाहिए...
आधा चम्मच चावल का आटा
आधा चम्मच चंदन पाउडर
1 चम्मच कच्चा दूध या दही
आधा चम्मच ऐलोवेरा जेल
इन चारों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे हर दिन 15 से 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. बाद में हलके गुनगुने पानी या फिर ठंडे पानी से चेहरे को धो लीन. आपकी स्किन ग्लो करने लगेगी.
चिपचिपाहट से बचने के टिप्स क्या हैं?
- नहाने के साबुन से चेहरा साफ ना करें. अपनी त्वचा के अनुसार फेसवॉश का ही उपयोग करें.
- रात को सोने से पहले भी फेसवॉश या बेसन से चेहरा धोकर साफ करें.
- पानी अधिक से अधिक मात्रा में पिएं.
- नारियल पानी (Coconut Water) और नींबू पानी (Lemon Water) को रोज़ पीना न भूलें.
यह भी पढ़ें- रात में सोने से पहले जरूर करें ये काम, रात को आएगी अच्छी और गहरी नींद
Source : News Nation Bureau