टैनिंग गर्मियों में ही नहीं बल्कि सर्दियों में भी ही सकती है. टैनिंग से चेहरा काला और ऑयली भी लगता है. ज्यादा देर तक धूप सेंकते रहने से स्किन तेजी से टैन हो जाती है. ऐसे में आप अपनी मन चाही ड्रेस भी नहीं पहन सकते. टैनिंग को हटाना इतना आसान नहीं होता. इसी तरह टैनिंग को रिमूव करने में भी कई सब्जियां कारागार है. जैसे, टमाटर का इस्तेमाल करने से भी टैनिंग जल्द रिमूव हो जाती है.
यह भी पढ़ें- Berries से पाएं चमकती और ग्लोइंग स्किन, इस तरह से बनाएं फेसपैक
टोमैटो क्लींजर
टोमैटो क्लींजर बनाने के लिए आपको टमाटर के जूस में एक चमच्च नीम पाउडर लेना है. इसे अच्छी तरह मिलाकर चेहरे पर लगाएं फिर इसे गुनगुने पानी धो लें.
टोमैटो स्क्रब
टोमैटो स्क्रब बनाने के लिए आपको एक टमाटर को लेकर ऊपर से इसे थोड़ा सा काटना है. फिर इसमें चावल का आटा लगाकर इसे चेहरे पर रब करना है. टैनिंग को जल्द रिमूव करेगा. या तो आप सिर्फ टमाटर को अपने चेहरे पर रब कर सकते हैं और 10 से 15 मिनट के लिए धो लें.
टोमैटो फेसपैक
एक टमाटर को कद्दूकस कर लें और उसके जूस को छान लें. इस रस में एक चम्मच चावल का आटा मिलाएं. इसे चेहरे पर 15-20 मिनट लगा रहने दें और फिर चेहरा साफ कर लें. इससे चेहरा साफ दिखने लगेगा
यह भी पढ़ें- Eyebrows बनवाने से पहले जान लें कुछ जरूरी बातें, अपनाएं ये कुछ ख़ास टिप्स
Source : News Nation Bureau