Advertisment

Zero To Hero Fashion Tips: ये पहनते हैं फैशन और स्टाइल के मामले में बन जाएंगे जीरो से हीरो

Fashion & Style Tips: जीरो से हीरो बनना चाहते हैं तो अपनाएं ये बेहतरीन फैशन टिप्स, मिलेगा फायदा.

author-image
Inna Khosla
एडिट
New Update
Zero to hero fashion tips

Zero to hero fashion tips( Photo Credit : social media)

Advertisment

Zero To Hero Fashion Tips: कभी-कभी आपकी अलमारी बिल्कुल खाली लगती है, या आपको वही पुराने कपड़े पहनने की आदत हो जाती है. स्टाइलिश दिखना कोई जादू नहीं है, लेकिन यह निश्चित रूप से एक कला है जिसे कोई भी सीख सकता है. अगर आप इस बात से परेशान हैं कि आपके पास सब कुछ है लेकिन फिर भी आप हीरोइन या हीरो की तरह स्टालिश नहीं दिखते या फिर आप ये सोचते हैं कि आपके पास कुछ भी नहीं है तो आप स्टाइलिश कैसे दिखेंगे तो ये गलत सोच रहे हैं. इन टिप्स को फॉलो करेंगे तो आप हमेशा फैशनेबल और स्टाइलिश नज़र आएंगे. इतना ही नहीं लोग आकर आपसे स्टाइल टिप्स लेना या फैशन टिप्स लेना भी पसंद करेंगे. 

1. अपनी बॉडी टाइप को जानें

हर किसी के शरीर का अपना अलग आकार होता है. यह जानने के लिए कि कौन से कपड़े आपको सबसे अच्छे लगते हैं, अपनी बॉडी टाइप को पहचानना महत्वपूर्ण है.

छोटा कद: हाई-वेस्टेड कपड़े, धारीदार पैटर्न और फिटेड कपड़े आप पर अच्छे लग सकते हैं.

लंबा कद: आप हॉरिजॉन्टल धारीदार पैटर्न, लंबे कुर्ते और ढीले-ढाले कपड़े चुन सकते हैं.

प्लस-आकार: ए-लाइन कपड़े, गहरे रंग और लंबवत कट आपके लिए अच्छे विकल्प हो सकते हैं.

पतला शरीर: लेयर्ड कपड़े, हल्के रंग और हॉरिजॉन्टल धारीदार पैटर्न आपके ऊपर अच्छे लग सकते हैं.

2. बेसिक कपड़ों का संग्रह बनाएं

कुछ बेसिक कपड़ों का होना जरूरी है जिन्हें आप कई तरह से मिलाकर मैच करके पहन सकें. अच्छी तरह से फिटेड जींस, अच्छी गुणवत्ता वाली टी-शर्ट (सफेद, काली, ग्रे), क्रिस्प (krì sī pèi) सफेद शर्ट, क्लासिक ब्लैक ड्रेस, डेनिम जैकेट, आरामदायक स्वेटर अच्छे ऑप्शन्स हैं. 

3. कलर पैलेट चुनें

अपने लिए एक रंग पैलेट चुनना सीखें. यह उन रंगों का समूह होता है जो आप पर अच्छे लगते हैं और आपस में अच्छे से मिलते जुलते हैं. इससे आपके लिए कपड़ों का चुनाव करना आसान हो जाएगा.

4. प्रिंट्स और पैटर्न का इस्तेमाल करें

अपने आउटफिट में थोड़ा सा रुझान लाने के लिए प्रिंट्स और पैटर्न का इस्तेमाल करें. लेकिन याद रखें, एक बार में बहुत अधिक ना करें.

5. एक्सेसराइज़ करें

एक्सेसरीज आपके पूरे लुक को बदल सकती हैं. ज्वेलरी, स्कार्फ, बेल्ट, बैग और टोपी का इस्तेमाल करके अपने आउटफिट को निखारें.

6. फिट पर ध्यान दें

सबसे महंगे कपड़े भी अच्छे नहीं लगते अगर वो आप पर ढीले या बहुत टाइट हैं. यह सुनिश्चित करें कि आपके कपड़े अच्छे से फिट हों.

7. जूतों की ताकत को नजरअंदाज ना करें

सही जूते आपके पूरे लुक को पूरा कर सकते हैं.  आपके पास कुछ अच्छे जूते होने चाहिए, जैसे डेनिम के लिए स्नीकर्स, औपचारिक अवसरों के लिए फॉर्मल शूज, और हर रोज इस्तेमाल के लिए आरामदायक फ्लैट्स.

8. ट्रेंड्स को फॉलो करें, लेकिन आँख बंद करके नहीं

फैशन ट्रेंड्स को फॉलो करना अच्छा है, लेकिन हर ट्रेंड आपके लिए सही नहीं हो सकता है.  अपनी पसंद और स्टाइल को ध्यान में रखते हुए ही ट्रेंड्स को अपनाएं.

9. आत्मविश्वास रखें

आप जो भी पहनें, उसमें सहज और आत्मविश्वास महसूस करना सबसे ज्यादा जरूरी है.  अपने आप को अच्छा दिखाने का यही सबसे आसान तरीका है!

10. प्रयोग करने से डरें नहीं

फैशन के साथ प्रयोग करने से न डरें. नए कपड़े और स्टाइल ट्राई करें. आप कभी नहीं जानते कि आपको क्या अच्छा लगे!

यह भी पढ़ें: Best Saree Fabric For Summer: गर्मियों में दिखना है सबसे स्टाइलिश, तो ये 5 साड़ियां आज ही ले आएं

Source : News Nation Bureau

Fashion Fashion tips mens fashion Zero to hero fashion tips fashion trends
Advertisment
Advertisment