Advertisment

Latest Dori Salwar Suit Design: साल 2024 के लेटेस्ट डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट पहनते ही दिखेंगी सेलेब्रिटी की तरह

Latest Dori Suit Design: डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट इन दिनों फैशन की दुनिया में छाए हुए हैं. ये सूट न सिर्फ ट्रेडिशनल लुक देते हैं बल्कि आपको स्टाइलिश और सुंदर भी बनाते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Latest Dori Salwar Suit Design

Latest Dori Salwar Suit Design: साल 2024 के लेटेस्ट डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट पहनते ही दिखेंगी सेलेब्रिटी की तरह

Advertisment

Latest Dori Salwar Suit Design: आजकल डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट का खूब चल रहे हैं. ये सूट न केवल ट्रेडिशनल लुक देते हैं, बल्कि आपको मॉडर्न और स्टाइलिश भी दिखाते हैं. आप इन्हें रेडीमेड खरीद सकतीं हैं या अपना पसंदीदा फैब्रिक लेकर खुद डिजाइन बनवा सकतीं हैं. खास बात यह है कि इन सूटों को किसी भी खास मौके पर आसानी से पहना जा सकता है.

फ्रंट नेकलाइन डोरी सूट डिजाइन (Front Neckline Dori Suit Design)

फ्रंट नेकलाइन पर डोरी डिजाइन एक शानदार ऑप्शन है. आप राउंड कटआउट बनवाकर उस पर सिंपल या जिग-जैग स्टाइल में डोरी लगवा सकती हैं. यह डिजाइन सिंपल और मॉडर्न दोनों लुक देता है. हल्के दुपट्टे के साथ इस स्टाइल को आसानी से कैरी किया जा सकता है.

साइड डोरी डिजाइन सूट (Side Dori Design Suit)

स्लिट कट वाले सूट भी आजकल बहुत पसंद किए जा रहे हैं. साइड स्लिट पर जिग-जैग स्टाइल में डोरी लगवाना इसे और सुंदर बनाता है. अगर आप इसे और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं, तो डोरी के साथ टैसल्स या लटकन लगवा सकती हैं. प्लेन सूट के साथ यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है. इस लुक के साथ आप दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं.

बैक डोरी सूट डिजाइन (back dori suit design)

अगर आप बैक नेकलाइन पर डिजाइन बनवाना चाहती हैं, तो डीप कट के साथ जिग-जैग स्टाइल में डोरी लगवाएं. सिंपल लुक के लिए सिंगल डोरी लगाना भी अच्छा ऑप्शन है. बैक डोरी में फैंसी लटकन लगवाना न भूलें, क्योंकि यह आपके सूट को और खास बनाएगा.

डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट (Latest Dori Salwar Suit Design)को पहनने के लिए सही ज्वेलरी और जूते का मैचिंग भी बहुत जरूरी है. इसके साथ सूट की फिटिंग और सिलाई पर ध्यान दें. अपने सूट के रंग और डिजाइन के हिसाब से डोरी और लटकन चुनें.

डोरी डिजाइन वाले सलवार-सूट (Latest Dori Salwar Suit Design) न सिर्फ फैशनेबल हैं, बल्कि आपको एक यूनिक और खास लुक भी देते हैं. इन्हें सही तरीके से स्टाइल करें और हर मौके पर स्टाइलिश और Attractive दिखें.

यह भी पढ़ें: मौत वाला गुस्सा! ज्यादा क्रोध गला रहा शरीर का ये अंग, खतरनाक आदत सेहत कर रही बर्बाद

 

 

kangana ranaut Salwar suit Salwar Suit Fashion News lifestyle Latest Dori Salwar Suit Design afghani salwar suit design fashion news in hindi latest salwar suits best fabric for salwar suit
Advertisment
Advertisment
Advertisment