Pakistani Salwar Suit Designs: भारत और पड़ोसी देश पाकिस्तान का पहनावा स्टाइल लगभग एक जैसा है. दोनों देशों में महिलाओं के बीच सूट का जबरदस्त क्रेज देखने को मिलता है. बता दें कि पाकिस्तानी सूट दुनिया के सबसे स्टाइलिश एथनिक ड्रेस में से एक है. इन डिजाइनर सूटों को भारत के साथ ही पाकिस्तान में भी काफी पसंद किया जाता है, इतना ही नहीं ये सूट आज भारतीय महिलाओं के वॉर्डरोब की शान हैं. महिलाओं के बीच फैशन के क्रेज को देखते हुए हम लेकर आए हैं पाकिस्तानी सूट के ऐसे डिजाइन जिनकी कारीगरी माशा अल्लाह है. उन महिलाओं के लिए पाकिस्तानी सूट का आईडिया लेकर आए हैं जो एथनिक वियर की बेहद शौकीन हैं और सामान्य ड्रेस से हटकर कुछ नया ट्राई करना चाहती हैं. यहां कुछ पाकिस्तानी डिजाइन के सूटों की लिस्ट दी गई है. जसमे से आप आपने पसंद के अनुसार चुन सकतीं हैं.
फुल ब्लैक सूट
अगर आपके पास प्लेन ब्लैक फैब्रिक है तो आप उससे माहिरा खान जैसा सूट बना सकती हैं. इसमें सामने की तरफ सफेद धागे की कढ़ाई के साथ-साथ दोनों तरफ जेब के पास कढ़ाई है. साथ ही कोहनी के पास और नीचे की तरफ भी खूबसूरत काम किया गया है.
ब्लैक गोटापट्टी सूट
फुल वर्क वाला यह ब्लैक सूट शादी और पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट है. इसके बॉटम का डिजाइन देखने लायक है, जिस पर हॉरिजॉन्टल तरीके से गोटापट्टी का काम किया गया है. इससे पूरे सूट का लुक बढ़ गया है.
व्हाइट लेस सूट
एक्ट्रेस इस सफेद सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. लंबी फुल स्लीव्स के फ्रंट पर कट वर्क व्हाइट लेस हो या अंगरखा स्टाइल फ्रंट पैटर्न, पूरा लुक बेहद खूबसूरत है. प्लेन बॉटम के नीचे भी एक लाइन लेस है.
ऑफ व्हाइट सूट
यह एक्ट्रेस का यह सूट ऑफ व्हाइट कलर का है, जिस पर गोल्डन डबका वर्क किया गया है. इस सूट की नेकलाइन देखने लायक है, जो हॉल्टर पैटर्न में है. इस पर गोल्डन डबका का काम बहुत सूक्ष्म है और इसलिए यह ऑफ व्हाइट सूट शानदार है.
लाइट ब्लू सूट
स्लीवलेस सूट तो सभी पहनते हैं लेकिन कटी हुई स्लीव्स पर कोई डिज़ाइन नहीं बना होता है. कट स्लीव्स डिजाइन करने की प्रेरणा इस एक्ट्रेस के इस सूट से ली जा सकती है. यहां फ्लोरल डिजाइन वाली लेस बेहद खूबसूरत लग रही है.
Read Also: Salwar Suit History: क्या आप जानते हैं भारत में कितना पुराना है सलवार सूट पहनने का चलन, जानें इसका इतिहास
Source : News Nation Bureau