चीन के सान्या शहर में आयोजित प्रतिष्ठित मिस वर्ल्ड 68 वें सीजन का परिणाम आ चुका है. मेक्सिको की वनेसा पॉन्स डि लियोन ने मिस वर्ल्ड 2018 का खिताब अपने नाम किया. पिछले साल मिस वर्ल्ड बनीं मानुषी छिल्लर ने वनेसा को ताज पहनाया. वनेसा ने 118 प्रतिभागियों को रेस में पछाड़ ख़िताब अपने नाम किया. थाईलैंड की निकोलीन फर्स्ट रनर अप रहीं. मिस वर्ल्ड यूरोप- मारिया वेसिलविच (बेलारूस), मिस वर्ल्ड कैरेबियन केडिजाह रोबिन्सन (जमैका), मिस वर्ल्ड अफ्रीका क्विन अबेंक्यो (युगांडा)और मिस वर्ल्ड एशिया- निकोलेना पिचापा लिमस्नूकान (थाईलैंड)फिनाले के टॉप कंटेस्टेंट थे.
भारत की अनुकृति वास टॉप 30 में जगह बनाने में कामयाब रही लेकिन टॉप 12 में बाहर हो गईं थी. मानुषी छिल्लर पिछले साल मिस वर्ल्ड चुनी गईं। 17 सालों बाद किसी भारतीय सुंदरी के सिर यह ताज सजा.
चीन के सान्या शहर में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में मानुषी ने खिताब अपने नाम किया था। इससे पहले साल 2000 में प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं थीं। हरियाणा में पैदा हुईं 20 साल की मानुषी ने इससे पहले मिस इंडिया-वर्ल्ड का खिताब जीता था। 2016 में अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में आयोजित मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में प्यूर्तो रिको की स्टेफनी डेल वेल विजेता बनी थीं।