The World's Most Expensive Handbag: दुनिया में शौकीन लोगों की कमी नहीं और खासकर महिलाओं के फैशन की बात करें तो वो दिल खोलकर अपनी पसंद के कपड़े, जूते, हैंडबैग खरीदती हैं. हर महिला के दिल में एक ख्वाहिश तो जरूर होती है कि उसके पास दुनिया की सबसे महंगी ज्वेलरी हो, दुनिया का सबसे महंगा हैंडबैग हो और सबसे स्टाइलिश लुक देने वाले कपड़े और फुटवियर हों. आज हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे महंगे हैंडबैग की जिसकी कीमत सुनकर अच्छे खासे लोगों के पसीने छूट जाएं. आप इस तस्वीर में जो डिज़ाइनर हैंडबैग देख रहे हैं इसकी कीमत है 6.7 मिलियन डॉलर जिसे हमने जब इंडियन रुपये में ट्रांसफर किया तो इसकी कीमत आयी 55,23,37,950.00 नंबर में शायद आप काउंट करते गड़बड़ी कर दें तो हम आपको बता दें कि 55 करोड़, 23लाख 37 हज़ार 950 रुपये है. तो आइए अब जानते हैं आखिर इसमें ऐसा क्या खास है जो ये इतना महंगा है.
Debbie Wingham के इस डिज़ाइनर बैग की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है लेकिन क्या आप जानते हैं कि डेबी विंघम कौन हैं, ये एक वर्ल्ड फेमस मल्टीमीडिया कलाकार हैं। जिन्होंने हाउते कॉउचर से अपने करियर की शुरूआत की थी. अब बात करते हैं दुनिया के सबसे महंगे बैग की जिसकी कीमत सुनकर सब चौंक गए हैं. 55 करोड़ से भी ज्यादा कीमती इस बैग की खासियत क्या-क्या है ये हम आपको बताते हैं.
सबसे पहले तो आपको ये बता दें कि ये emu egg से बना है. ये दुनिया के दूसरे सबसे बड़े पक्षी का अंडा है जिसे 8,000 हीरों से कवर किया गया है. बैग के clasp को 40000 डॉलर के Cartier ईयररिंग से बनाया गया है. बैग के बाहरी हिस्से को इटेलियन डिजाइनर एलेसेंड्रो गैलेंटी ने घोसलें के डिज़ाइन में 24 कैरेट गोल्ट में तैयार किया है. इसमें तीन गुलाबी हीरे भी लगे हैं जिनकी कीमत 1.9 मिलियन डॉलर है इसके अलावा इसमें 2 अनकट व्हाइट डायमंड भी हैं जिनकी कीमत 265,000 डॉलर है.
वैसे आपको ये भी बता दें कि डेबी विंघम दुबई में अरबपतियों के लिए शादी के केक भी बनाती हैं, दुनिया के सबसे महंगे खाद्य जूते, और कपड़े भी डिज़ाइन करती हैं. तो आप अब ये तो जान चुके होंगे कि आखिर इस हैंडबैग की कीमत इतनी क्यों है. अगर आप हैंडबैग्स की दीवानी हैं तो आपको ये स्टोरी पढ़ने में जरूर मज़ा आया होगा. आपके लिए हम इसी तरह की और भी स्टोरी लगातार लेकर आते रहेंगे. दुनिया के सबसे महंगे हैंड बैग्स, कपड़े, जूते, से लेकर उनके घर और गाड़ियों तक सबकी जानकारी न्यूज़ नेशन पर जानने के लिए आप हमारे आर्टिकल यूं ही पढ़ते रहिए
Source : News Nation Bureau