फेस पर मुंहासे, झुरिया, एक्ने, डलनेस की वजह से चेहरा काल लगने लगता है. ऐसे में आप बहुत सारे केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं लेकिन बात वहीं की वहीं रहती है. क्या होगा घर पर ही कोई पाउडर बनायें जो चेहरे के लिए फायदेमंद हो और कुछ ही दिन में आपके चेहरे पर से दाग धब्बे हट जाएं. यहां हम आपको एक ऐसा होममेड फेस पाउडर बता रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपनी स्किन को आसानी से क्लीन कर सकते हैं. इस फेस पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद हैं जो त्वचा को किसी भी तरह के नुकसान से बचाने का काम करते हैं.इस पाउडर से झुर्रियों, पिम्पल्स, और डलनेस की समस्या भी नहीं होगी. चेहरे पर कोई पुराने दाग-धब्बे हैं तो उन्हें भी इस फेस पाउडर के इस्तेमाल से हल्का किया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं इस पाउडर के बारें में.
यह भी पढ़ें- गर्मियों में लड़कियां अपने बैग में जरूर रखें ये चीज़ें, होगा बड़ा फायदा
होममेड फेस वॉश पाउडर बनाने के लिए समग्री
संतरे के छिलके का पाउडर- 1 बड़ा चम्मच
गुलाब की पंखुड़ियों का पाउडर-1 बड़ा चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 1 छोटा चम्मच
हल्दी- 1 चुटकी
गुलाब जल- जरूरत के अनुसार
होममेड फेस वॉश पाउडर बनाने का तरीका -
संतरे के छिलकों को फेंकने के बजाय उन्हें धूप में सुखाकर उसका पाउडर बना लें. इसी तरह से गुलाब के फूल की पंखुड़ियों को भी घर में ही सुखा कर उनका पाउडर बना लें. इस मिश्रण में मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और गुलाब जल डालें और इसे मिलाकर पेस्ट बना लें.
ऐसे करें इस्तेमाल-
चेहरे को साफ कर लें अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 2 मिनट के लिए छोड़ दें. अब चेहरे पर मसाज करें. आप 5 मिनट तक अच्छी तरह से चेहरे को मलें और फिर पानी से चेहरे को धो लें. इसे लगाने के बाद आपको चेहरे पर साबुन या फेस वॉश लगाने की जरूरत नहीं. इस बात का ध्यान रखें कि आंखों के आसपास या फिर कान के अंदर इस फेस पाउडर का इस्तेमाल न करें. अगर आपके चेहरे पर इंफेक्शन है या आपकी स्किन सेंसिटिव है तो इस पाउडर का इस्तेमाल न करें.
यह भी पढ़ें- बच्चे को आता है ज्यादा गुस्सा ? तो उसे खुश और शांत करने के लिए पढ़ें ये ख़बर
Source : News Nation Bureau