Advertisment

सेलिब्रिटीज के स्कर्ट कलेक्शन से आपको मिलेंगे Fashion Ideas

अपनी पसंद के अमुसार करें स्टाइल पिक और बन जाएं स्टाइल आइकन

author-image
Anjali Sharma
New Update
Fashion Ideas

Fashion Ideas( Photo Credit : Instagram- Sunny Leone, Nora, Mouni)

Advertisment

अमूमन लड़कियों को सबसे ज्यादा परेशानी रोज़-रोज़ ड्रेस सेलेक्ट करने में होती है. हर दिन कॉन्फिडेंट और अलग दिखने के लिए बहुच जद्दोजहद करनी पड़ती है. लेकिन हम आपकी यह मुश्किल आसान कर सकते हैं. गर्मियों में वो कपड़े पहनना सभी को पसंद आता है जिनमें आराम मिले. समर्स के लिए स्कर्ट एक सही च्वाइस रहती है. स्कर्ट हर लेंथ (length) और टाइप की मिल जाती है. 
हम आपको बताएंगे स्कर्ट कैरी करने के कई तरीके जिसमें आप परफेक्ट लगेंगी. ऑफिस हो या कॉलेज, या दोस्तों के साथ घूमने जाना हो, अपनी पसंद के अमुसार करें स्टाइल पिक और बन जाएं स्टाइल आइकन (Style Icon)

सेलिब्रिटीज के स्कर्ट कलेक्शन से आपको मिलेंगे कई फैशन आइडिया-

आप सनी लियोनी (Sunny Leone) का ये लुक अपनाएं. टर्टल नेक टॉप (Turtle Neck top) के साथ स्कर्ट कैरी कर सकती हैं. इस लुक को आप ऑफिस के लिए ट्राई कर सकती हैं. इसके साथ आप पोनी या बन बना सकती हैं.

publive-image

करीना कपूर खान की खूबसूरती की दुनिया दिवानी- करीना कपूर ने बताया अपनी खूबसूरती का राज, दिए ये ब्यूटी टिप्स

ऑफ शोल्डर (Off shoulder) या वन शोल्डर टॉप (One shoulder top) के साथ भी आप स्कर्ट पहन सकती हैं. इसके साथ आप अपने बाल खुले रख सकती हैं.

publive-image

ये भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस ने खोला अपनी टोंड बॉडी का राज, जानें Fitness Tips

समर कूल कलर्स (Summer cool colors) के मैचिंग टॉप और स्कर्ट आपको एक कूल लुक देंगे. ये लुक आपको वेकेशन (vacation) वाली फीलिंग देगा. 

publive-image

ये भी पढ़ें- इंप्रेशन जमाने के लिए रखें इन ड्रेसिंग टिप्स का ख्याल

क्रॉप टॉप (Crop top) के साथ लॉन्ग स्कर्ट (Long Skirt)भी अच्छी लगती है. नोरा जैसा लुक पाने के लिए आप नो मेकअप या न्यूड कलर्ड मेकअप ले सकती हैं.

publive-image

आप चाहें तो प्रिंटेड टॉप (Printed top)के साथ कॉन्ट्रास्ट कर्ल्ड स्कर्ट (Contrast colored skirt) पहनें और स्नीकर्स (Sneakers) के साथ पेयर करें.

publive-image

आप व्हाइट शर्ट (White shirt) के साथ ब्लैक स्कर्ट और स्टॉकिंग भी पहन सकती हैं. देखें मोनी रॉय का यह लुक

publive-image

आप एक्सपेरिमेंट (experiment) कर खुद का नया स्टाइल भी क्रिएट कर सकती हैं. 

HIGHLIGHTS

  • गर्मियों में वो कपड़े पहनना सभी को पसंद आता है जिनमें आराम मिले.
  • स्कर्ट हर लेंथ (length) और टाइप की मिल जाती है. 
Fashion Fashion tips fashion tips for women
Advertisment
Advertisment
Advertisment