Female Intimate Hygiene: आजकल महिलाओं के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए मार्केट में कई तरह के उत्पाद बाजार में मौजूद हैं, जिनमें से एक है वैजाइनल वॉश. लेकिन हर चीज का फायदा और नुकसान दोनों ही होता है. ऐसे में जरूरी है कि आप इसके इस्तेमाल से पहले इसके फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार से जान लें. ताकि बाद में आपको किसी तरह की कोई समस्या न हो. बता दें कि अगर सही पीएच और जेंटल वजाइनल वॉश (Vaginal Wash) चुना जाए, तो इसका कोई नुकसान नहीं होता. हालांकि, जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल या कोई हार्ष प्रोडक्ट, जिसमें केमिकल, सेंट और इरिटेंट्स होते हैं, उनके इस्तेमाल से वजाइना का सामान्य पीएच बिगड़ सकता है. गुड बैक्टीरिया को नुकसान हो सकता है. जिससे इन्फेक्शन भी हो सकते है.
यहां जानें वजाइनल वॉश के फायदे
कई लोग अपने वजाइना की स्मेल को दूर करने के लिए इसमें पाउडर या खुशबूदार प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई बार इससे काफी नुकसान भी पहुंचता है. और पीएच लेवल बिगड़ने का खतरा बना रहता है. वजाइनल वॉश का मुख्य उद्देश्य वजाइना को साफ बनाए रखना है. ये गंदगी और बैक्टीरिया को हटाने में मदद कर सकता है. बता दें कि कई महिलाएं वजाइना से
आने वाली स्मैल के कारण असहज महसूस करती हैं. ऐसे में वजाइनल वॉश ही है जो इस प्रॉब्लम को दूर करने में मदद करता है. सही प्रोडक्ट के इस्तेमाल से फंगल और बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा कम हो सकता है. इसलिए इसके इस्तेमाल से पहले एक बार अपने डॉक्टर से संपर्क जरूर करें. एक्सपर्ट्स का मानना है कि कुछ वजाइनल वॉश प्रोडक्ट नेचुरल pH लेवल बनाए रखने में मदद करते हैं, जिससे हमारा स्वास्थ्य बेहतर होता है.
वजाइनल वॉश इस्तेमाल करने के नुकसान
कई वजाइनल वॉश प्रोडक्ट्स में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो वजाइना के नैचुरल बैक्टीरिया को प्रभावित कर सकते हैं और इससे इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. डॉकटर्स का मानना है कि कुछ महिलाओं को वजाइनल वॉश के उपयोग से एलर्जी या जलन हो सकती है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जानकारी के अनुसार इसका रोजाना और ज्यादा इस्तेमाल करने से वजाइना का नैचुरल बैलेंस बिगड़ सकता है, जिससे असुविधा या स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे में जब भी इन प्रोडक्ट्स का चयन करें, एक बार अपने डॉक्टर से इसके बारे में संपर्क जरूर करें.
ये भी पढ़ें: Love Marriage: सब कहते हैं बकवास....तो यहां जान लीजिए लव मैरिज के ये बड़े फायदे
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)