Advertisment

Professional Tips: क्या आप भी ऑफिस के बेवजह वर्क प्रेशर से है परेशान, तो इस तरीके से करें मैनेज

काफी सारे बच्चें बचपन में सोचते है कि वो जल्दी से बड़े हो जाएं और बड़े होकर खूब सारा पैसा कमाएं. जिसके लिए लोग काम करते है और ऑफिस जाते है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
office

वर्क प्रेशर

Advertisment

ऑफिस में काम आना और काम बढ़ना आम बात है, लेकिन जब यह रोज की बात हो जाएं तो लोगों को डिप्रेशन और तनाव होने लगता है. वहीं अगर हफ्ते में कभी कभी वर्कलोड़ बढ़ जाता है, तो लोगों को कोई दिक्कत नहीं होती है. वह इसे आराम से करते है, लेकिन जब यह रोज का हो जाएं तो उनकी नींदे आराम होने लगती है. ज्यादा काम, ओवरटाइम इन सब चीजों से लोगों की पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ पर असर पड़ता है. साथ ही इससे प्रोडक्टिविटी भी डाउन होती है. वहीं काफी लोग ऐसे होते है, जो काम की वजह से अपनी सीट से उठ भी नहीं पाते है. 

ये भी पढ़ें - Professional Tips: ऑफिस में इन आदतों की वजह से होती है बेइज्जती, नहीं मिलता है प्रोमोशन

इस तरह हैंडल करें 

वर्कलोड के बीच बैलेंस बैठाने की कोशिश करें. 

अगर आपको ज्यादा काम मिल रहा है, तो आप अपने बॉस से बात कर सकते हैं. 

अपनी बात को हमेशा शांति से रखें. 

अगर आपकी प्रोफाइल से जुड़े काम आपको मिल रहे हैं, तो उसके लिए बॉस को समझाएं. 

वहीं कुछ दिनों से अगर प्रेशर मिल रहा है, तो टेंशन ना लें वो टाइम के साथ खत्म हो जाएगा. 

अगर काम आपकी प्रोफाइल से मैच ना करें, तो अपने बॉस को बताएं और उनसे बात करें. 

 

 

Depression Work Office work pressure
Advertisment
Advertisment