Advertisment

अब बिना प्रेस के मिनटों में हटाएं कपड़ों की सिलवट, आज ही फॉलो करें ये टिप्स

कपड़ों की सिलवटें के लिए हम सब परेशान हो जाते है. क्योंकि बिना सिलवट के कपड़े बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते है. जिसके लिए प्रेस की जरूरत पड़ती ही है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
राजस्थान (24)

सिलवट

Advertisment

कपड़ों को धोने के बाद उसमें कई सारी सिलवटें आ जाती हैं. जिसके लिए लोग प्रेस का इस्तेमाल करते है. लेकिन वहीं अगर आपके पास प्रेस ना हो या फिर लाइट ना हो और आपको बाहर जाना हो. तो ये काफी दिक्कत देता है. वहीं अब आपको कपड़े की क्रीज को ठीक करने के लिए हर बार प्रेस करने की जरूरत नहीं है. आप बस इस एक स्प्रे की मदद से भी कपड़ों से सिलवटें हटा सकते हैं. आइए आपको बताते है इसके बारे में. 

घोल बनाएं 

इसके लिए आप सबसे पहले 1 कप पानी लें और इसमें आधा चम्मच वाइट विनेगर और आधा चम्मच हेयर कंडीशनर मिलाएं. इसमें हेयर कंडीशनर सबसे ज्यादा जरूरी है. कंडीशनर कपड़ों में फाइबर को दबाता है, जिससे सिलवटें सीधे होने लगते हैं.

स्प्रे बोतल का इस्तेमाल 

आप घोल को स्प्रे बोतल में भरकर अच्छे से शेक करें. ऐसा करने से कंडीशनर अच्छी तरह से पानी में घुल जाएगा. 

लगाकर रख दें 

अब आप कपड़ों पर स्प्रे लगाकर उसको सुखाने के लिए हैंगर में टांग दें. जिसके बाद आपको सारी सिलवटें गायब दिखेंगी. 

ये भी पढे़ं - Gen Z: मोबाइल पर क्या देख रहे हैं युवा, इस चीज में बढ़ रही है दिलचस्पी

ये भी पढ़ें - Relationship Tips: ये 5 तरीके आपके घर में हो रहे क्लेश से दिलवाएंगे छुटकारा, अभी करें फॉलो

इसके अलावा इन्हें करें इस्तेमाल 

आप जब भी बाथरूम में शॉवर लेने जाएं. तब शॉवर के टाइम कपड़े को हैंगर पर लटका दें. भाप कपड़े में नमी डाल देगी और झुर्रियों को कम करने में मदद करेगी. यह उपाय आप जब ही कर पाएंगे जब आप गर्म पानी से शॉवर लेंगे. इसके अलावा एक तौलिये को गर्म पानी में गीला करें और इसे निचोड़कर कपड़े के ऊपर रखें. कुछ मिनट बाद तौलिया हटा दें और कपड़े को हिलाकर सूखा लें. फिर ड्रायर का इस्तेमाल करें. कपड़े को ड्रायर में कम लेवल पर सुखाएं. इससे आपके कपड़ों की सिलवटें दर हो जाएंगी. 

ये भी पढे़ं - Teachers Day 2024: इस टीचर्स डे पर बनना चाहते है टीचर का फेवरेट, तो दें ये युनिक गिफ्ट

ये भी पढे़ं - Marriage Tips: शादी के लिए क्यों जरूरी है 1-1-1-1 मैरिज रूल्स, जानें एक्सपर्ट की सलाह

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

 

 

 

 

wrinkles Iron wrinkles on clothes
Advertisment
Advertisment
Advertisment