खुबसूरत और घनी पलके हर महिला का सपना होता है. वहीं कई महिलाओं की तो बचपन से ही पलके खूबसूरत और घनी होती है. तो कुछ महिलाओं की बचपन से ही काफी पतली होती है. वहीं काफी महिलाएं नकली आईलैशेज का इस्तेमाल करती है. जो कि हमारी आंखों के लिए खराब होती है. वहीं नकली आईलैशेज के लिए हमें काफी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है. अब आपको नकली आईलैशेज लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आप सिर्फ इन चीजों से अपनी पलकों को घना बना सकती हैं.
विटामिन ई
आप विटामिन ई के कैप्सूल का तेल इस्तेमाल कर सकती हैं. आप इसको तोड़कर आंखों पर लगा लें. इससे पलको की जल्दी ग्रोथ होती है.
नारियल तेल
आप हर रोज रात को सोने से पहले नारियल का तेल अपनी पलकों पर लगा लें. इससे पलके मजबूत होने के साथ साथ शाइन भी आती है. साथ ही इससे पलके तेजी से बढ़ती है.
अरंडी का तेल
अरंडी के तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड होता है. आप इसे लगाने के लिए मस्कारा ब्रश का इस्तेमाल कर सकती हैं. इसे रोज रात को लगाकर सो जाएं और सुबह इसे धो लें. इससे पलकें बढ़ने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें - AC Smells: क्या आपके भी एसी से आती हैं अलग- अलग बदबू, तो हो जाएं सावधान
एलोवेरा जेल
आप एलोवेरा जेल के पत्ते से जेल निकालकर पलकों पर लगा सकती हैं. इससे उनको ग्रोथ मिलती है. साथ ही इससे पलके मजबूत होंगी.
सफाई और मसाज जरूरी
पलकों पर रोज हल्के हाथों से मसाज करें. इससे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और पलकें तेजी से बढ़ती हैंइसके साथ ही रोजाना रात को मेकअप हटाकर सोएं. रात में सोते वक्त पलकें साफ होनी चाहिए.