Advertisment

Eye Makeup Tips: आई मेकअप करते टाइम ध्यान दें ये बात, वरना हो जाएगी आंखे खराब

ऑफिस से लेकर शादी तक ज्यादातर लड़की आई मेकअप करती है. वहीं आई मेकअप करते टाइम आपको कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत है. अपने आई मेकअप को एक परफेक्ट फिनिशिंग टच देना चाहती हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
nailpolish (18)

Eye Makeup Tips



Eye Makeup Tips: मेकअप से हर किसी के चेहरे की खूबसूरती में चार- चांद लग जाते है. वहीं मेकअप में जो सबसे ज्यादा जरूरी होता है, वो आई मेकअप होता है. अगर आपने काफी सुंदर और अच्छा मेकअप किया है और आपका आई मेकअप बेकार है, तो आपका पूरा लुक खराब हो जाता है. वहीं अगर आप आई मेकअप करते समय कुछ गलती कर दे, तो यह आपकी आंखों के लिए भी काफी खतरनाक होता है. ऐसे में अगर आप अपने आई मेकअप को एक परफेक्ट फिनिशिंग टच देना चाहती हैं, तो आपको कुछ जरूरी बातों का खास ध्यान रखना चाहिए. आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में जिन्हें अपनाकर आप अपने आई मेकअप को स्टनिंग लुक दे सकेंगे.

Advertisment

आंखों की सफाई

मेकअप करने से पहले अपनी आंखों को अच्छी तरह से ठंडे पानी से साफ धो लें. इससे आंखों के भीतर और आस-पास की स्किन पर जमा गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी.

आई प्राइमर

 मेकअप अप्लाई करने से पहले आंखों पर आई प्राइमर लगाना जरूरी होता है. इससे आपका आई मेकअप लम्बे समय तक टिका रहता है. 

आइब्रो

आईब्रो आई मेकअप का अहम हिस्सा होती हैं. इसलिए इन्हें परफेक्ट शेप देकर इन पर आईब्रो पेंसिल लगाकर आप इन्हें डार्क कर सकती हैं.

आईशैडो

आईशैडो का कलर इस बात पर डिपेंड करता है कि आप किस तरह के इवेंट के लिए आई मेकअप कर रही हैं. वहीं, अगर आप नाइट पार्टी में जा रही हैं तो आप डार्क शेड आईशैडो लगा सकती हैं. लेकिन अगर आप बिगिनर हैं तो आपको शुरुआत में न्यूड शेड आईशैडो का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

आई लाइनर

Advertisment

बिगिनर्स के लिए ब्लैक आईलाइनर एकदम सही रहेगा. आप धीरे-धीरे आईलाइनर की पतली या मोटी लेयर दोनों आंखों पर अप्लाई करें.

काजल

बिना काजल के किसी भी तरह का आई मेकअप अधूरा होता है. लाइनर लगाने के बाद आप आंखों में काजल अप्लाई करें.

मस्करा

आईलैशेज को बड़ा दिखाने के लिए आप मस्कारा का इस्तेमाल जरूर करें. मस्कारा लगाने के बाद आपकी आईलैशेज काफी लंबी दिखेंगी. 

 

 

 

eye makeup tips eye makeup eye makeup tutorial Fashion tips
Advertisment
Advertisment