Advertisment

Relationship Tips: आपका पार्टनर है रेड या ग्रीन फ्लैग, जानें इन बातों से

इन दिनों रिलेशन के लिए ना जानें कितने टर्म है. कभी ओपन रिलेशन, कभी लिव इन रिलेशन. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक टर्म काफी ट्रेंड में है. जैसे रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
couple

Relationship Tips

हर रिश्ते की शुरुआत प्यार से होती है. वहीं हर रिश्ते में नोकझोंक होती ही रहती है. वहीं अगर आपका पार्टनर अच्छा है, तो आप अपने रिलेशन में खुश रहेंगे, लेकिन वहीं अगर आपका पार्टनर नेगेटिव है, तो उससे आपके अंदर भी नेगेटिव इंपैक्ट पड़ता है. वहीं कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जो सिर्फ नाम के होते हैं, तो कुछ रिश्ते ऐसे होते हैं, जो कि सारी जिंदगी के लिए होते है. अगर आप भी अपनी रिलेशनशिप को हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने पार्टनर का व्यवहार अच्छे तरीके से समझना चाहिए. यही वजह है कि पार्टनर को सेलेक्ट करने से पहले कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए, तभी फ्यूचर कमिटमेंट देना सही रहता है.

Advertisment

क्या है रेड फ्लैग और ग्रीन फ्लैग 

सोशल मीडिया पर आए दिन नए नए टर्म सुनने को मिलते है. बता दें कि रेड फ्लैग वो लोग होते है, जिनमें बुरी आदतें होती है. साथ ही वह टॉक्सिक भी होता है. वहीं ग्रीन फ्लैग वो होते है जो कि एक- दूसरे से प्यार, इज्जत औरर फ्यूचर को लेकर कमिटेड रहते है. 

ये भी पढ़ें - Divorce Rate: भारत में बढ़ रहे हैं डिवोर्स के सबसे ज्यादा केस, ये है हैरान कर देने वाले कारण

Advertisment

रेड फ्लैग 

अगर आपका पार्टनर आपके नेचर को कंट्रोल कर रहा है, तो आपको उससे दूरी बना लेनी चाहिए. इसके अलावा अगर आपका पार्टनर आपसे खुलकर बात नहीं कर रहा है या फिर आपसे झूठ बोल रहा है, तो आज ही दूर हो जाएं. वहीं अगर आपका पार्टनर आपसे लगातार झूठ बोल रहा है, या फिर कोई सच छिपा रहा है, तो ये चीटिंग नेचर हो सकता है. 

ग्रीन फ्लैग 

Advertisment

अगर आपका पार्टनर आपकी भावनाओं को समझ रहा हैं और अगर कोई लड़ाई या झगड़ा हुआ है और उसके बाद आपको प्यार से समझाता है, तो वह ग्रीन फ्लैग है. अगर आपका पार्टनर आपके करियर से रिलेटिड बात आपसे कर रहा है या फिर आपसे फ्यूचर से रिलेटिड बात समझा रहा है, तो वह ग्रीन फ्लैग है. 

 

Green Flag Red Flag Girlfriend-Boyfriend Strong Relationship Tips Red Flag in Relationship relationship tips Good relationship tips Relationship Tips in hindi
Advertisment
Advertisment