Best New Year's Eve Appetizers: न्यू ईयर पार्टी का मज़ा तब आता है जब अच्छे म्यूज़िक के साथ अच्छा खाना भी हो. किसी भी पार्टी की शुरुआत स्नैक्स और ड्रिंक्स से होती है. हम आपको नए साल 2024 की पार्टी में मेहमानों को सर्व करने वाले 10 बेस्ट स्नैक्स के आइडिया दे रहे हैं. ये जल्दी से बनेंगे भी और स्वाद भी इनका आपके मेहमानों को खूब पसंद आएगा. अगर आप चाहते हैं कि आपकी पार्टी में आने वाले सारे मेहमान आपके खाने की भी जमकर तारीफ करें तो आप इन स्नैक्स को अपने पार्टी मेन्यू में शामिल कर सकते हैं.
छोले भटूरे नाचोस:
नाचोज़ प्लेट पर छोले भटूरे स्टाइल में परोसें. ऊपर से धनिया, प्याज, टमाटर, पुदीना और दही से सजा कर परोसें.
वेज कटलेट्स:
स्वादिष्ट वेज कटलेट्स को टॉमेटो या मिंट चटनी के साथ परोसें. ये ज्यादातर मेहमानों को पसंद आती है.
पानी पूरी स्कैटर:
रोमांटिक और आनंदमय पानी पूरी स्कैटर बनाएं जिसमें पानी पूरी आप शानदार तरीके से सर्व करें. यकीन मानिए पार्टी में गोलगप्पे खाने का मज़ा ही अलग है.
स्वीट पोटैटो फ्राइज़:
मिठे आलू फ्राइज़ को चाट मसाला और टमाटर चटनी के साथ परोसें. ये ड्रिंक्स के साथ बहुत ही स्वादिष्ट लगते हैं.
पास्ता सलाद बाइट्स:
पास्ता सलाद को बाइट साइज़ में बनाएं और दाहिनी सॉस के साथ परोसें.
पिज़्ज़ा कटलेट्स:
पिज़्ज़ा कटलेट्स को टमाटर सॉस और चीज़ के साथ परोसें.
चीज़ी गार्लिक ब्रेड स्टिक्स:
गार्लिक बटर सॉस के साथ बनी गार्लिक ब्रेड स्टिक्स को सर्व करें.
स्पिनेच और आर्टिचोक डिप:
टोर्टीला चिप्स के साथ स्पिनेच और आर्टिचोक डिप परोसें.
सुपरग्रीन सलाद रोल्स:
स्वीट चिली सॉस के साथ सुपरग्रीन सलाद रोल्स बनाएं.
पनीर टिक्का स्लाइडर्स:
पनीर टिक्का को स्लाइडर्स के रूप में परोसें और मिंट सॉस के साथ सर्व करें.
इन स्नैक्स को ताजगी से बनाएं और इन्हें अपने दोस्तों और परिवार के साथ नए साल की पार्टी में शेयर करें. इन्हें गर्मागर्म सर्व करने के लिए आप माइक्रोवेव भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आप चाहें तो अपनी न्यू ईयर पार्टी में बारबेक्यू भी कर सकते हैं. खाना जितना शानदार होता है पार्टी भी उतनी ही शानदार होती है. तो आप अपने घर में आए मेहमानों को क्या खिला रहे हैं इसका मेन्यू अभी से फिक्स कर लें. पार्टी से पहले ही सारा सामान एडवांस में खरीदकर घर ले आएं. ताकि पार्टी की तैयारी करते समय आपको किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो.
इसी तरही की फूड और रेसिपी की और जानकारी के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.
Source : News Nation Bureau