Advertisment

Aloe Vera Juice Recipe: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है एलोवेरा का जूस, जानें आसान रेसिपी

Aloe Vera Juice Recipe: अगर आप जूस पीने के शौकीन हैं और कोई हेल्दी विकल्प तलाश रहे हैं तो एलोवेरा जूस की रेसिपी आपको पसंद आएगी. आइए जानते हैं इसे बनाने की रेसिपी.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Aloe Vera Juice Recipe

Aloe Vera Juice Recipe( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Aloe Vera Juice Recipe: एलोवेरा, जिसे घृतकुमारी भी कहा जाता है, एलोवेरा अपने औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है. यह त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, साथ ही डाइजेसन, इम्यूनिटीऔर सूजन को कम करने में भी मदद करता है. बाजार में मिलने वाले एलोवेरा जूस में अक्सर हमारे मन मे संका रहती है मिलावट की एसे में  घर पर इसका जूस बनाना सबसे अच्छा ऑप्सन है. यह बनाने में आसान, सस्ता और ताज़ा होता है. आइए जाने इसकी आसान रेसिपी

बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Ingredients)

2-3 ताजे एलोवेरा के पत्ते (2-3 Fresh Aloe Vera Leaves)

1 कप पानी (1 Cup Water)

1 नींबू का रस (Juice of 1 Lemon) (Optional)

1 चम्मच शहद (1 Teaspoon Honey) (Optional)

बनाने की बिधी (Instructions):

सबसे बाहरी पत्तियों का चयन करें जो मोटी हों और मुड़ी हुई न हों. पत्तों को अच्छी तरह से धो लें ताकि किसी भी तरह की गंदगी या धूल निकल जाए. दोनों तरफ के कांटों को चाकू से सावधानी से काट लें. एलोवेरा के पत्ते के एक सिरे को काट लें और जेल को चम्मच से निकाल लें. आप छिलके को पलट भी सकते हैं ताकि जेल निकल जाए. निकाले हुए एलोवेरा जेल, पानी और नींबू का रस  को एक साथ मिक्सर में पीस लें.  मिश्रण को छान लें ताकि रेशे अलग हो जाएं.  आप स्वादानुसार शहद मिला सकते हैं.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

पीने का तरीका (How to Drink):

1) खाली पेट सुबह में एलोवेरा जूस पीना सबसे फायदेमंद होता है.

2) आप इसे दिन में एक या दो बार पी सकते हैं.

3) अगर आप इसका स्वाद कम पसंद करते हैं, तो इसे किसी अन्य फलों के रस के साथ मिलाकर पी सकते हैं

.4) एलोवेरा का ताजा जेल ही इस्तेमाल करें. कड़वाहट को कम करने के लिए आप नींबू का रस मिला सकते हैं.

Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.

ये भी पढ़ें-Beautiful Waterfalls: गर्मियों में जरूर देखने जाएं भारत के ये बेहद खूबसूरत झरने, सुकून और शांति के लिए बेस्ट प्लेस

Source : News Nation Bureau

recipe Aloe Vera Juice Recipe how to make aloe vera juice aloe vera juice benefits
Advertisment
Advertisment
Advertisment