ब्रेकफास्ट में हमेशा खाएं ये चीज़, वजन और स्ट्रेस दोनों घटेगा

पोहा खाना पेट के लिए लाइट माना जाता है. साथ ही बच्चों को नाश्ते में पोहा देना एक बेस्ट ऑप्शन भी माना जाता है. खासतौर पर अगर आप ब्रेकफास्ट में पोहा खाते हैं, तो यह आपके शरीर को एनर्जेटिक बनाए रख सकता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
poha 4595276 m

वजन और स्ट्रेस दोनों घटेगा( Photo Credit : file photo)

Advertisment

पोहा खाने से कई लोग कतराते हैं. लेकिन वहीं कई लोग पोहा खाना बहुत पसंद करते हैं. पोहा खाना पेट के लिए लाइट माना जाता है. साथ ही बच्चों को नाश्ते में पोहा देना एक बेस्ट ऑप्शन भी माना जाता है. खासतौर पर अगर आप ब्रेकफास्ट में पोहा खाते हैं, तो यह आपके शरीर को एनर्जेटिक बनाए रख सकता है. पोहा नॉर्थ इंडिया का फेमस डिश है, खासकर इंदौर में. पोहा एक पौष्टिक आहार है, जिसमें कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, आयरन और विटामिन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. साथ ही जिनको वजन घटना है वो लोग पोहा खा सकते हैं. आइये जानते हैं पोहा खाने के फायदे. 

यह भी पढ़ें- शाम को चाय के साथ खाएं गरमा गर्म उड़द की दाल के पकोड़े, जानें रेसेपी

ब्रेकफास्ट में पोहा खाने से आपको लंबे समय तक भूख नहीं लगती है, जिसकी वजह से आपके शरीर का वजन कंट्रोल हो सकता है. 

पोहा में कार्बोहाइड्रेट होता है, जो आपके शरीर को एनर्जेटिक बनाए रख सकता है. 

पोहा खाने से पेट को भी आराम मिलता है. 

पोहा खाने से आप दिन भर एनर्जी जैसा महसूस करेंगे और थकावट नहीं होगी. 

पोहा खाने से आप स्ट्रेस फ्री महसूस  करते  हैं. 

यह भी पढ़ें- बारिश में घर पर बनाएं वेजिटेबल पकोड़े, इस चटनी के साथ उठाएं मानसून का लुफ्त

Source : News Nation Bureau

veg poha recipe poha kaise banate hain how to make perfect poha poha banane ki recipe how to make poha
Advertisment
Advertisment
Advertisment