New Update
Advertisment
लिट्टी चोखा (Litti Chokha) के दीवाने अब सिर्फ बिहार (Bihar) और झारखंड (Jharkhand) तक ही सीमित नहीं बल्कि नार्थ इंडिया की कई जगहों पर लोग ये स्वादिष्ट डिश पसंद करने लगें हैं. लिट्टी के अंदर सत्तू से स्टफिंग की जाती है जिसे बैगन के चोखे के साथ खाया जाता है. कुछ लोग इसे आलू के चोखे के साथ भी खाना पसंद करते हैं. इसके साथ लोग टमाटर की चटनी भी बनाते हैं. इसे बनाने में थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन खाने में बहुत मजेदार लगता है. लिट्टी चोखा की सबसे आसान रेसिपी (Recipe) नोट कर लीजिए
लिट्टी चोखा बनाने के लिए क्या-क्या सामग्री चाहिए?
- 4 कप गेहूं का आटा (Atta)
- आधी छोटी टी-स्पून अजवायन (Ajwain)
- आधा कप घी या तेल (Ghee or oil)
- 1/3 छोटा टी-स्पून खाने का सोडा (Soda)
- 3/4 छोटी टी-स्पून नमक (Salt)
- 2 कप सत्तू (Sattu)
- अदरक (Ginger)
- 3-4 हरी मिर्च (Green Chilli)
- आधा कप बारीक कटा हुआ हरा धनियां (Coriander)
- 1 छोटा टी-स्पून जीरा (Cumin)
- सरसों का तेल (Mustard oil)
- 2 टी-स्पून अचार का मसाला (Pickle oil)
- नीबू का रस (Lemon juice)
- आधा छोटी टी-स्पून काला नमक (Himalayan Salt)
- स्वादानुसार नमक (Salt)
- 1 या 2 बड़े बैगन (Brinjal)
- 4 कटे हुए टमाटर (Tomato)
- प्याज (Onion)
- लहसुन (Garlic)
'आम पना' गर्मी में लू से बचाता है- Aam Panna: गर्मियों में पीएं आम पना, लू के थपेड़ों से बचाएगी ये रेसिपी
लिट्टी चोखा घर पर कैसे बनाएं?
- सबसे पहले लिट्टी के लिए आटा तैयार कीजिए
- आटे में घी, अजवायन, खाने का सोडा और नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं
- गुनगुने पानी के साथ नर्म आटा गूथ लें.
- आटे को आधे घंटे के लिए ढककर रख दें
- अदरक को छील कर कद्दूकस कर लीजिए.
- हरी मिर्च और हरे धनिए को बारीक काट लीजिए
- सत्तू को एक बर्तन में निकालिए
- इसमें अदरक, हरी मिर्च और धनिया डालिए
- अब इसमें नींबू का रस, नमक और काला नमक डाल लीजिए
- अब इसमें जीरा, सरसों का तेल डालें
- अब इसमें अचार का मसाला मिलाएं
- सभी चीजों को अच्छी तरह से मिला लीजिए और पिठ्ठी तैयार कर लीजिए.
- आटे से लोइयां बना लीजिए.
- लोई को कटोरी जैसा आकार दें
- इसमें पिठ्ठी रखिये और आटे को चारो तरफ से बंद कर लीजिए
- गोले को हथेली से दबाएं और थोड़ा चपटा कर लीजिए
- अब लिट्टी सिकने के लिये तैयार है.
- तंदूर को गर्म कीजिए,
- लोइयों को तंदूर में रख दीजिए
- ब्राउन होने तक सेकिए
- बैंगन और टमाटर भून लें
- ठंडा होने पर छिलका उतार लें
- किसी बर्तन में मैश कर लें
- इसमें मसाले और तेल डालें
- अच्छी तरह मिलाइए
- आप इसमें लहसुन-प्याज भी डाल सकते हैं.
जिन लोगों को अनानास खाना पसंद नहीं वह ये पीएं- Refreshing Drink: अनानास पन्ना पीएं और दें गर्मी और रोगों को मात
HIGHLIGHTS
- लिट्टी के अंदर सत्तू से स्टफिंग की जाती है.
- कुछ लोग इसे आलू के चोखे के साथ भी खाना पसंद करते हैं.
- इसके साथ लोग टमाटर की चटनी भी बनाते हैं.
Advertisment