Advertisment

Onam 2023 की अनोखी परंपरा! हर दिन मिलता है सेहत का तोहफा... जानें क्यों?

ओणम के त्योहार में एक खास तरह की परंपरा है, जहां खाना केले के पत्ते पर परोसा जाता है. इसके पीछे की कमाल की वजह क्या है, चलिए जानते हैं...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
onam-food

onam-food( Photo Credit : google)

ओणम का त्योहार चल रहा है! अगली 30 अगस्त तक चलने वाला ये अनोखा त्योहार कई मायनों में खास है. मुख्यत: इसका खाना. दरअसल आप अगर ओणम के बारे में हल्की-फुल्की जानकारी भी रखते हैं तो मालूम होगा कि इस त्योहार में केले के पत्तों पर खाना खाने की परंपरा है. यानि व्यंजन कोई भी हो, मगर उसे परोसा और खाया केवल केले के पत्तों पर जाएगा. हालांकि साउथ इंडिया में ये परंपरा बहुत पुरानी है, जिसका आज भी उसी तरह पालन किया जाता है. 

Advertisment

मगर यहां सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों है? मसलन क्या वाकई में केले के पत्तों पर खाने से कोई फायदा है, या फिर ये बेमतलब है. चलिए आज तलाशें इस अनोखी परंपरा के हमारी सेहत से जुड़ते तारों को, साथ ही समझें इसका महत्व और तमाम फायदों को...

ये रहे फायदे...

1. पर्यावरण के अनुकूल

Advertisment

केले के पत्तों पर खाने में शुमार तमाम फायदों में से एक है इसका इको-फ्रेंडली होना. असल में ये पास्टिक या फाइबर के प्लेटों की तरह हमारे वातावरण को बिल्कुल नुकसान नहीं पहुंचाता है. उल्टा हमारे शरीर को इससे कई सारे लाभ पहुंचते हैं. न तो इसमें कोई कैमिकल होता है, न ही इससे सेहत पर कोई बुरा प्रभाव पड़ता है. 

2. एंटी बैक्टीरियल गुणों की ताकत

केले के पत्तों से हमारी सेहत और शरीर को काफी फायदे हैं. इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण कीटाणु नहीं पनपने देते. साथ ही इसपर भोजन करने से हमारे पेट में पाचन क्रिया दुरुस्त होती है. इसके साथ ही केले के पत्तों पर लगा बैक्स खाने में और जान डाल देता है. एक बार अगर आप इसपर खाना रखकर खाएंगे, तो बार-बार खाएंगे.

Advertisment

3. अधिक मात्रा में पॉलीफेनोल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स

केले के पत्ते की खासियत बस यहीं तक नहीं है, बल्कि इसमें मौजूद बड़ी संख्या में पॉलीफेनोल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स सेल डैमेज से बचाव में कारगर है. इन पत्तों पर खाना रखकर खाने से, पॉलीफेनोल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स खाने में समाहित हो जाते हैं, जिससे ये हमारी त्वचा, सेहत और शरीर को कई सारे लाभ पहुंचाता है. 

Source : News Nation Bureau

onam pookalam designs when is raksha bandhan 2023 onam onam pookalam design Onam 2023 when is onam onam sadhya onam pookalam designs 2023 onam festival onam festival 2023 when is o onam date 2023 onam pookalam happy onam onam sadhya near me onam 2023 date
Advertisment
Advertisment