Advertisment

Winter Snacks: सर्दी की शाम में जुबान मांगे कुछ गर्मा-गर्म, चाय की चुस्की के साथ लें इन Healthy Snacks का आनंद

सर्दियों की शाम में चाय के साथ गर्मा-गर्म चाय पीना किसे पसंद नहीं होता. उसके साथ कुछ टेस्टी और हेल्दी सेनैक्स (winter evening snacks) खाने को मिल जाए तो क्या कहना. तो, चलिए बिना वक्त गवाए फटाफट से इन इंस्टेंट, टेस्टी और हेल्दी स्नैक्स की लिस्ट देखें.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
winter evening snacks

winter evening snacks( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

सर्दियों का नाम सुनते ही मन में आता है कि गर्मा-गर्म चाय के साथ कुछ गर्मा-गर्म स्नैक्स (winter evening snacks) मिल जाए. तो, शाम का मजा आ जाए. लेकिन, जुबान के साथ-साथ हेल्थ का भी पूरा ध्यान रखना पड़ता है. तो, भई ये बहुत जरूरी है कि शाम के टाइम स्नैक्स (evening snacks) ऐसे शामिल करें जो टेस्ट के साथ आपकी सेहत का भी पूरा ख्याल रखें. तो, चलिए शाम का टाइम और सर्द हवा और घरवालों ने बोलना शुरू कर दिया होगा कि कुछ टेस्टी-सा बना लो. इंतजार किस बात का है यहां देखते जाइए हेल्दी स्नैक्स (healthy snacks) की लिस्ट और मुड़िए किचन की ओर और बनाना शुरू कर दीजिए. और हां, इन स्नैक्स (winter snacks) की कुछ खास बात सुनते जाइए. एक तो ये हेल्दी, दूसरा बॉडी को रखे गर्म और आपके पेट को लंबे टाइम तक भरा भी रखेंगे. तो, वजन बढ़ने का झंझट भी खत्म. (photo credit: unsplash) 

                                                  publive-image

रोस्टेड नट्स 
सर्दियों की शाम को और सुहाना बनाने के लिए चाय के साथ रोस्टेड नट्स ट्राई करें. इनमें ढेर सारा प्रोटीन, हेल्‍दी फैट और विटामिन-मिनरल्‍स पाए जाते हैं. जो हेल्थ (winter snack recipe) के लिए बहुत अच्छे माने जाते है. जैसे कि काजू में विटामिन E होता है. जो एंटी-एजिंग क्वालिटीज से भरपूर होता है. इससे स्किन भी ग्लो करती है. वहीं मूंगफली में विटामिन और मिनरल्‍स होते हैं. जो आपके स्टमक को लंबे टाइम तक भरा रखते है. इन्हें रोस्ट करके खाने पर बॉडी को गर्मी मिलती है. (photo credit: social media) 

                                                   publive-image

तिलपट्टी
वहीं शाम को गुड़ और तिल से मिलाकर बनाई गई तिलपट्टी भी खाई जा सकती है. ये भी बॉडी को गर्म करने में मदद करती है. गुड़ में आयरन की क्वांटिटी बहुत ज्यादा होती है. ये सर्दियों के लिए सबसे बेहतरीन स्नैक है. इसे खाने से वेट भी कम होता है. सर्दियों के मौसम में तिल खाने से बॉडी को एनर्जी (quick evening snacks) भी मिलती है. तिल में कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते है. जिनमें प्रोटीन, कैल्शियम, बी कॉम्प्लेक्स और कार्बोहाइट्रेड शामिल है. (photo credit: unsplash) 

                                                    publive-image

मूंग दाल के समोसे 
आप सर्दियों की शाम में चाय के साथ समोसो की भा मजा ले सकते है. लेकिन, ये आपके रूटीन वाले आलू के समोसे नहीं है. ये मूंग दाल के समोसे है. इस सोमसे की फिलिंग बनाने के लिए मूंग दाल, प्याज, हल्दी और चाट मसाला का इस्तेमाल किया जाता है. ठंडी हवाओं में चाय की चुस्की के साथ ये समोसे टेस्ट को दोगुना कर देंगे. (photo credit: unsplash) 

                                                    publive-image

फ्राई स्वीट पौटेटो
इस लिस्ट में लास्ट नंबर पर स्वीट पौटेटो आते है. लेकिन, ऐसे नहीं कि बस उबाले और खा लिए. इसके लिए स्ट्रिप्स को एक मसालेदार घोल में कोट करें और फिर फ्राई कर लें. ये इंस्टेंट तैयार भी हो जाएंगे. वेट ना करें और फटाफट से खाएं ये फ्राई स्वीट पौटेटो.

evening snacks Healthy Snacks evening snacks recipe evening snacks recipes winter snacks winter snack recipe winter evening snack recipe light evening snacks quick winter evening snack recipe evening snacks veg
Advertisment
Advertisment
Advertisment