Mansoon Recipe: बरसात के मौसम में लोग बेसन से बनी हुए स्नैक्स खाना पसंद करते हैं. ज्यादातर लोग शाम की चाय के साथ पकौड़े इंजॉय करते है और बारिश के मौसम की बात की जाए तो ये चाय और पकौड़ों के स्वाद के बिना जैसे अधूरा है. लेकिन आप हर दिन तो पकौड़े खा नहीं सकते हैं क्योंकि ये बहुत ऑयली होते हैं. ऐसे में लोग शाम में नाश्ते के समय कंफ्यूज रहते हैं कि ऐसा क्या बनाया जाए जो टेस्टी भी हो और हेल्दी भी. स्वाद और सेहत को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताने वाले हैं स्पेशल वेज ऑमलेट (Veg Omelette Recipe) की रेसिपी. जी हां ये ऑमलेट अंडे से नहीं बनता है मगर स्वाद में अंडे के आमलेट को टक्कर देता है. बेसन से बनने वाला ये ऑमलेट पौष्टिक होने के साथ ही बेहद स्वादिष्ट भी होता है. यहां देखें कम समय में बनने वाली आसान रेसिपी.
यह भी पढ़ें: बारिश में बनाएं गरमागरम उड़द दाल की कचौड़ी, जानिए Recipe
वेज ऑमलेट बनाने के लिए सामग्री-
बेसन- 1 कप
टमाटर- 1 कटा हुआ
प्याज- 1 कटा हुआ
छोटी शिमला मिर्च कटी हुई
धनिया कटा हुआ
अदरक, हरी मिर्च का पेस्ट
हल्दी, गरम मसाला, लाल मिर्च का मिश्रण 1 चम्मच
हींग- 1 चुटकी
तेल और नमक- स्वादानुसार
वेज ऑमलेट (Veg Omelette Recipe) बनाने की विधि
यह भी पढ़ें: स्किन की समस्याओं से निजात दिलाएगा करेला, जानें कैसे करें इस्तेमाल
एक बड़े कटोरे में बेसन, टमाटर, प्याज, अदरक और हरी मिर्च, शिमला मिर्च और हरा धनिया डालकर थोड़ा-थोड़ा पानी मिलाते हुए पेस्ट मिला लें. अब इस पेस्ट में लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला, नमक, हींग डालकर अच्छे से फेंट लें. ध्यान रखें कि आप इसे एक ही दिशा में फेंटे. अब गैस पर नॉन स्टिक तवा रखें और उसके गर्म हो जाने पर थोड़ा तेल डालें अब उस पर चम्मच से घोल को पतला-पतला फैलाएं. मध्यम आंच पर वेज ऑमलेट को दोनों तरफ से पकाएं जब तक कि ये दोनों तरफ भूरे रंग ना होने लगे. आपका गरमा-गरम शाकाहारी ऑमलेट तैयार है. आप इसे हरी चटनी या सॉस के साथ इंजॉय कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- बिना अंडे के घर में बनाएं हेल्दी ऑमलेट
- बेसन सेहत के लिए काफी अच्छा होता है
- आप इस डिश को नाश्ते या शाम के स्नैक्स में बनाएं