आजमाएं दादी मां के 42 नुस्‍खे, आपको छू भी नहीं पाएंगी बड़ी से बड़ी ये बीमारियां

इंसान के लिए सेहत उसका सबसे बड़ा खजाना होता है. आज के दौर में लाइफस्‍टाइल में बदलाव से जो बीमारियां पहले ओल्‍ड एज में होती थीं वो अब युवाओं को होने लगी हैं.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
आजमाएं दादी मां के 42 नुस्‍खे, आपको छू भी नहीं पाएंगी बड़ी से बड़ी ये बीमारियां

प्रतिकात्‍मक चित्र

Advertisment

इंसान के लिए सेहत (Health) उसका सबसे बड़ा खजाना होता है. आज के दौर में लाइफस्‍टाइल (LifeStyle) में बदलाव से जो बीमारियां पहले ओल्‍ड एज में होती थीं वो अब युवाओं को होने लगी हैं. इनमें बीपी, डायाबीटीज और हृदयरोग प्रमुख है. पुराने जमाने में लोग डॉक्‍टरों के पास कम जाते थे और दादी के नुस्‍खों से ही चंगे रहते थे. ऐसा नहीं है कि ये नुस्‍खे काम करना बंद कर दिए हैं, हकीकत ये है कि हम उन्‍हें अब आजमा नहीं रहे हैं. आइए कुछ ऐसे नुस्‍खों के बारे में जानें जिनसे बड़ी से बड़ी बीमारी भी छू मंतर हो जाएगी...

  • केवल सेंधा नमक प्रयोग करे. थायराइड, बीपी और पेट ठीक होगा.
  • केवल स्टील के कुकर ही प्रयोग करें.अल्युमिनियम में मिले हुए लेड से होने वाले नुकसानों से बचेंगे.
  • रिफाइंड तेल के बजाय केवल तिल. मूंगफली, सरसों और नारियल का प्रयोग करें. रिफाइंड में बहुत केमिकल होते हैं, जो शरीर में कई तरह की बीमारियां पैदा करते हैं.
  • सोयाबीन बड़ी को 2 घंटे भिगो कर मसल कर ज़हरीली झाग निकल कर ही प्रयोग करें.
  • रसोई में एग्जास्ट फैन जरूरी है. प्रदूषित हवा बाहर करें.
  • काम करते समय स्वयं को अच्छा लगने वाला संगीत चलाएं.खाने में भी अच्छा प्रभाव आएगा और थकान भी कम होगी.

यह भी पढ़ेंः अगस्‍त 2019 का राशिफल मेषः अगस्‍त में बदल रही है आपकी किस्‍मत, इस दिन से बनेंगे बिगड़े काम

  • देसी गाय के घी का प्रयोग करें.अनेक रोग दूर होंगे, वजन नहीं बढ़ता.
  • ज्यादा से ज्यादा मीठी नीम/करी पत्‍ती अपने सब्‍जियों में डालें, सभी का स्वास्थ्य ठीक करेगा.
  • ज्यादा से ज्यादा चीजें लोहे की कढ़ाई में ही बनाएं. आयरन की कमी किसी को नहीं होगी.
  • भोजन का समय निश्चित करें.पेट ठीक रहेगा. भोजन के बीच बात न करें.भोजन ज्यादा पोषण देगा.
  • नाश्ते में अंकुरित अन्न शामिल करें.पोषक विटामिन और फाइबर मिलेंगे.
  • सुबह के खाने के साथ देशी गाय के दूध का बना ताजा दही लें, पेट ठीक रहेगा.
  • चीनी कम से कम प्रयोग करें.ताउम्र हड्डियां ठीक रहेंगी.
  • चीनी की जगह बिना मसाले का गुड़ या देशी शक्कर ले.
  • छौंक में राई के साथ कलौंजी का भी प्रयोग करें. फायदे इतने कि लिख ही नहीं सकते.
  • चाय की जगह आयुर्वेदिक पेय की आदत बनाएं व निरोग रहेंगे.
  • एक डस्टबिन रसोई में और एक बाहर रखें.सोने से पहले रसोई का कचरा बाहर के डस्ट बिन में डालें.

यह भी पढ़ेंः वृषभ राशि वाले जातकों का कैसा रहेगा अगस्‍त 2019, कॅरियर से लेकर दांपत्‍य जीवन का भविष्‍यफल

  • रसोई में घुसते ही नाक में घी या सरसों का तेल लगाएं सिर और फेफड़े स्वस्थ रहेंगे.
  • करेला, मेथी और मूली यानि कड़वी सब्जियां भी खाएं, रक्त शुद्ध रहेगा.
  • मटके वाले से ज्यादा ठंडा पानी न पिएं, दांत ठीक रहेंगे.
  • प्लास्टिक और अल्युमिनियम रसोई से हटाएं दोनों कैंसर के बड़े कारक हैं.
  • माइक्रोवेव ओवन का प्रयोग कैंसर कारक है.
  • खाने की ठंडी चीजें कम से कम खाएं, पेट और दांत को खराब करती हैं.
  • बाहर का खाना बहुत हानिकारक है.खाने से सम्बंधित ग्रुप से जुड़कर सब घर पर ही बनाएं.
  • तली चीजें छोड़ें, वजन नियंत्रित और एसिडिटी ठीक रहेंगी.
  • मैदा, बेसन, छोले, राजमा और उड़द कम खाएं, गैस की समस्या से बचेंगे.
  • अदरक, अजवायन का प्रयोग बढ़ाएं, गैस और शरीर के दर्द कम होंगे.
  • बिना कलौंजी वाला अचार हानिकारक होता है.

यह भी पढ़ेंः राशिफल अगस्‍त 2019 मिथुनः 5 ग्रहों के शुभ प्रभाव से पूरे महीने बल्‍ले-बल्‍ले

  • पानी का फिल्टर, RO हानिकारक है. U V वाला ही प्रयोग करें.
  • रात को आधा चम्मच त्रिफला एक कप पानी में डाल कर रखें.सुबह कपड़े से छान कर इस जल से आंखें धोएं, चश्मा उतर जाएगा.छानने के बाद जो पाउडर बचे उसे फिर एक गिलास पानी में डाल कर रख दें.रात को पी जाएं.पेट साफ होगा कोई रोग एक साल में नहीं रहेगा
  • सुबह रसोई में चप्पल न पहनें, शुद्धता भी एक्यू प्रेशर भी.
  • रात का भिगोया आधा चम्मच कच्चा जीरा सुबह खाली पेट चबा कर वही पानी पिएं एसिडिटी खतम.
  • एक्यूप्रेशर वाले पिरामिड प्लेटफार्म पर खड़े होकर खाना बनाने की आदत बना लें तो भी सब बीमारियां शरीर से निकल जायेंगी.
  • चौथाई चम्मच दालचीनी का कुल उपयोग दिन भर में किसी भी रूप में करने पर निरोगी रहेंगे.
  • 36 रसोई के मसालों से बनी मसाला चाय स्वास्थ्यवर्धक है.

यह भी पढ़ेंः राशिफल अगस्‍त 2019 कर्क : इस माह 4 ग्रह आपके बनाएंगे सारे बिगड़े काम

  • सर्दियों में नाखून के बराबर जावित्री चूसने से सर्दी के असर से बचाव होगा.
  • सर्दी में बाहर जाते समय 2 चुटकी अजवायन मुंह में रखकर निकलिए, सर्दी से नुकसान नहीं होगा.
  • रस निकले नींबू के चौथाई टुकड़े में जरा सी हल्दी, नमक व फिटकरी रख कर दांत मलने से दांतों का कोई भी रोग नहीं रहेगा.
  • कभी - कभी नमक, हल्दी में 2 बूंद सरसों का तेल डाल कर दांतों को उंगली से साफ करें, दांतों का कोई रोग टिक नहीं सकता.
  • बुखार में 1 लीटर पानी उबाल कर 250 ml कर लें, साधारण ताप पर आ जाने पर रोगी को थोड़ा-थोड़ा दें, दवा का काम करेगा.
  • सुबह के खाने के साथ घर का जमाया देशी गाय का ताजा दही जरूर शामिल करें. प्रोबायोटिक का काम करेगा.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं. Newsstate.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Source : News Nation Bureau

dadi nani ke nuskhe dadi maa ke nuskhe dadi maa ke gharelu nuskhe dadi maa ke gharelu upay dadi maa ke nuskhe gharelu upay Desi
Advertisment
Advertisment
Advertisment