Advertisment

Hair Serum Recipe: इस आसान तरीके से घर पर बनाएं हेयर सीरम, बाल बनेंगे मजबूत, चमकदार और खूबसूरत

Hair Serum Recipeअगर आप कई ऑयल्स और कंडीशनर आजमाकर थक चुके हैं, तो अब पैसे बर्बाद न करें। किचन में रखी कुछ आसान चीजों की मदद से आप घर पर ही नेचुरल हेयर सीरम बना सकते हैं आइए जानते हैं रेसिपी.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
 Hair Serum Recipe



Hair Serum Recipe: मानसून का मौसम आते ही बालों की समस्याएं बढ़ जाती हैं. उमस के चलते बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं और टूटने-झड़ने लगते हैं. इस मौसम में बालों की सही देखभाल न करने पर ये समस्याएं और भी बढ़ सकती हैं. इसलिए, मानसून में बालों की देखभाल बहुत जरूरी हो जाती है. बालों की केयर शैंपू और कंडीशनर के सही उपयोग से होती है, लेकिन बालों को धोने के बाद भी कुछ खास बातों का ध्यान रखना होता है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण है हेयर सीरम का उपयोग. हेयर सीरम बालों की क्वॉलिटी सुधारता है, जिससे बाल चमकदार और मजबूत बनते हैं. जड़ें मजबूत होने पर बाल कम टूटते हैं. मार्केट में कई तरह के हेयर सीरम उपलब्ध हैं, लेकिन ये महंगे होते हैं. इसलिए, हम आपको घर पर ही नेचुरल चीजों से हेयर सीरम बनाने की रेसिपी बताएंगे, जो न सिर्फ किफायती है बल्कि बालों के लिए भी सुरक्षित है.

Advertisment

होममेड हेयर सीरम बनाने का तरीका

बनाने के लिए सामग्री

  • चावल: 1 चम्मच
  • अलसी के बीज: 1 टीस्पून
  • मेथी दाना: 1.5 टीस्पून
  • करी पत्ता: 10-12
  • पानी: 2 कप
  • नारियल तेल: 1 चम्मच

बनाने की विधि

  • एक पैन में पानी उबालने के लिए रख दें.
  • जब पानी में उबाल आ जाए, तो उसमें एक चम्मच कच्चा चावल डालें.
  • इसके बाद एक टीस्पून अलसी के बीज डालें.
  • अब 1.5 टीस्पून मेथी दाना डालें.
  • फिर 10-12 करी पत्ते डालें.
  • इन सभी चीजों को 5 मिनट तक उबलने दें.
  • इसके बाद इस मिश्रण को छानकर एक कटोरी में निकाल लें.
  • इसमें एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं.
  • सारी चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें और एक बॉटल में भर लें.

यह भी पढ़ें: Protein Salad Recipe: वजन घटाने के लिए खाएं प्रोटीन सलाद, यूं झटपट करें घर पर तैयार

उपयोग का तरीका

बाल धोने के बाद इस होममेड सीरम का इस्तेमाल करें. इसे बालों की जड़ों और लंबाई पर लगाएं. इसका लगातार उपयोग करने से कुछ ही महीनों में बालों की चमक बढ़ेगी और उनकी ग्रोथ भी तेज होगी.

फायदे

Advertisment
  1. घर पर बने सीरम में कोई केमिकल नहीं होता, जिससे बालों को नुकसान नहीं पहुंचता.
  2. महंगे बाजारू सीरम की जगह घर पर बना सीरम सस्ता पड़ता है.
  3. नियमित उपयोग से बाल मजबूत होते हैं और उनकी चमक बढ़ती है.
  4. इस सीरम में इस्तेमाल की गई सामग्री बालों और स्कैल्प के लिए बहुत फायदेमंद होती है.
  5. मानसून में बालों की देखभाल करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन सही तरीके से केयर करने पर आप अपने बालों को स्वस्थ और खूबसूरत
  6. बना सकते हैं. इस होममेड हेयर सीरम का उपयोग करें और अपने बालों को मानसून के नुकसान से बचाएं.

यह भी पढ़ें: Curd Rice Benefits: घी की तरह पिघल जाएगी शरीर की चर्बी, बॉडी को परफेक्ट लुक देने के लिए खाएं दही-चावल

 

 

 

Food And Recipe
Advertisment
Advertisment