इडली, वो भी रात के बचे चावलों से कैसे बनाएं, ब्रेकफास्ट की सबसे आसान रेसिपी

इडली खाने की शौकीन लोगों को अगर ये पता चल जाए कि रात के बचे चावलों से आप इडली कैसे बना सकते हैं तो आप चावलों का बासा नहीं कहेंगे बल्कि चावल का बासा होने का इंतज़ार करेंगे.

author-image
Inna Khosla
New Update
How to make instant idli with leftover cooked rice

How to make instant idli with leftover cooked rice( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

खाना आप कितना भी नाप कर या हिसाब से बना लें लेकिन कभी ना कभी बच ही जाता है. खासकर चावल अगर रात को बच जाएं तो आप उन्हें फेकने की गलती ना करें. बार-बार सेम खाना शायद आप ना खाना चाहें लेकिन आप अगर चावल की इटली बनाकर घरवालों का नाश्ते में खिलाएंगे तो यकीन मानिए हर दिन वो आपके हाथों से चावल की जगह इटली ही बनवाकर खाना चाहेंगे. इटली हेल्दी भी होती है और टेस्टी भी. आप इस तरह से चावलों की इटली का ब्रेकफास्ट अगर बनाकर करेंगे तो आप आपका मन इटली खाने का जरूर करेगा 

इटली बनाने की सामग्री

रात के बचे चावल – डेढ़ कप
सूजी  – 1 कप
दही – 1 कप
बेकिंग सोडा – 1/2 चम्मच
नमक – स्वादानुसार
पानी – जरुरत के मुताबिक

इटली बनाने की विधि

- सुबह नाश्ते में स्वाद से भरपूर इडली बनाने के लिए सबसे पहले ब्लेंडर में डेढ़ कप पके हुए चावल डालें और उसमें एक कप पानी मिलाएं.
- अब चावल को अच्छी तरह से ब्लेंड करते हुए स्मूद पेस्ट तैयार कर लें. 
- अब चावल से तैयार बैटर को एक बड़े बाउल में ट्रांसफर कर लें और अलग रख दें. 
- अब एक कड़ाही को लेकर उसमें सूजी डालें और धीमी आंच पर गर्म करें. 
- सूजी हो हल्का गुलाबी होने और सुगंधित होने तक भूनें. अब सूजी को एक बर्तन में निकाल लें और ठंडा होने दें. इसके बाद सूजी में एक कप दही और थोड़ा सा नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. इस मिश्रण को चावल के बैटर में डालकर अच्छी तरह से मिला लें. 
- इस सारे घोल को 3-4 मिनट तक अच्छे से फेंटे जिससे बैटर एकदम हल्का हो जाए. इसके बाद बर्तन को ढककर घोल को 20 मिनट के लिए अलग रख दें. इतने वक्त में बैटर थोड़ा फूल जाएगा.
- जरूरत के मुताबिक मिश्रण में पानी डालकर एक बार फिर फेंटे. इसके बाद उसमें थोड़ा सा बेकिंग पाउडर डालकर मिलाएं.
- अब इडली बनाने के बर्तन पर थोड़ा सा ऑयल लगाएं और तैयार घोल को डालकर मीडियम आंच पर इडली को लगभग 15 मिनट तक स्टीम करें.
-  इतने वक्त में इडली पूरी तरह से पक जाएगी. अब पकी इडली को एक बर्तन में निकाल लें. 

इटली तैयार है आप इसे गर्मागर्म नारियल की चटनी के साथ सर्व कर सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Food And Recipe South Indian Food idli idli recipe leftover rice recipe
Advertisment
Advertisment
Advertisment