तुलसी के फायदे तो हम बहुत बार बता चुके हैं. तुलसी का फायदा जितना दवाई बनाने में किया जाता है. इसके साथ ही इसे सर्दी-खांसी, जुकाम, फैट, हर बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है. यहां तक की चाय बनाने में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, क्या कभी आपने तुलसी की चटनी का टेस्ट लिया है. जी हां, वहीं तुलसी जो इम्यूनिटी तो बढ़ाती ही है लेकिन साथ ही रोजाना की छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स से भी छुटकारा दिलाता है. देर किस बात की है फटाफट से इसकी रेसिपी नोट कर लीजिए.
यह भी पढ़े : मां बनने के बाद देखकर Aishwarya का फिगर, लोगों की हट नहीं रही थी नजर
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस हमारे बताए हुए इंग्रीडिएंट्स नोट कर लें. फिर देखिए कितनी जल्दी ये चटनी बनकर तैयार हो जाएगी. इसके लिए बस सबसे पहले कम से कम one-fourth कप तुलसी के पत्ते लें लें. इसके साथ ही हरा धनिया, अदरक, टमाटर और नमक. अब, थोड़ा तीखा चटपटा टेस्ट लाने के लिए लाल मिर्च और हरी मिर्च साथ में लें लें. इसके बाद अब बिल्कुल लास्ट में ऑलिव ऑयल और एक स्पून लेमन जूस लें लें.
यह भी पढ़े : Deepika Padukone की देखकर ये खूबसूरत साड़ी और मैंचिंग ईयररिंग्स, फैंस ने कहा 'Stunning'
अब, देखें फटाफट से इसे बनाने की इंस्टेंट रेसिपी. इसे बनाने के लिए सबसे पहले हरे धनिए और तुलसी के पत्तों को अच्छे से धो लें. फिर उन्हें एक बाउल में निकाल लें. इसके बाद धनिए, तुलसी के पत्ते, अदरक, हरी मिर्च और ऑलिव ऑयल इन सभी को एक बाउल में मिक्स कर लें. इसमें लेमन जूस और नमक भी साथ में डाल दें. इन सभी इंग्रीडिएंट्स को एक बार फिर से अच्छे से धो लें और फिर मिक्सर ग्राइंडस में डालकर पीस लें. ये आपकी तुलसी की चटनी बनकर तैयार है. इस चटनी को आप पकौड़े, समोसे या किसी और खाने के साथ भी का सकते है.