Advertisment

बंगाली रसगुल्ले से मेहमानों का मुंह कराएं मीठा, जानें इसे बनाने की रेसिपी

बंगाल की मशहूर मिठाई रसगुल्ला त्योहारों के सीजन में खूब पसंद किया जाता है। रसगुल्ले बनाने की सिंपल विधि, जिसे आप कभी भी आसानी से बना सकते हैं।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
बंगाली रसगुल्ले से मेहमानों का मुंह कराएं मीठा, जानें इसे बनाने की रेसिपी

रसगुल्ला (फाइल फोटो)

Advertisment

बंगाल की मशहूर मिठाई रसगुल्ला त्योहारों के सीजन में खूब पसंद किया जाता है दो राज्यों के बीच चल रहा रसगुल्ला विवाद आखिरकार खत्म हो गया है स्पंजी, मीठे सीरे से भरा रसगुल्ला आखिरकार बंगाल का हुआ स्पंजी और स्वादिष्ट रसगुल्ले का लुत्फ़ आप भरपूर ले सकते है रसगुल्ले बनाने की सिंपल विधि, जिसे आप कभी भी आसानी से बना सकते हैं। 

रसगुल्ला बनाने की सामग्री:

1 लीटर दूध
आधा को दही
दो चम्मच नींबू का रस
एक लीटर ठंडा पानी
डेढ़ कप चीनी या स्वादानुसार
ढाई कप पानी
एक चौथाई इलाइची पाउडर
आधा चम्मच गुलाबजल
सजावट के लिए केसर 

कैसे बनाये छैना ?
छैना रसगुल्ला बनाने के लिए सबसे मुख्य सामग्री है आप छैना को घर पर भी बना सकते है छैना बनाने के लिए दूध को बर्तन में गर्म करें दूध के हल्का ठंडा होने पर उसमे थोड़ा नींबू का रस डालें और दूध को हिलाएं जब दूध फट जाये तो उसमे नींबू का रस न डालें छैना और दूध अलग-अलग दिखेंगे साफ़ कपड़े में छैना को डालें और ऊपर से उसे ठंडा करने के लिए पानी डालें कपडे को दबाकर पानी निकल लीजिये इसके बाद छैना को निकाल लें और चिकना होने तक मसलें जब तक कि वे गुथा हुआ आटा जैसा दिखने न लगे अब इस छैने के गोल-गोल बॉल्स बनाये

चीनी और दो कप पानी को बर्तन में दाल कर गर्म करें चाशनी में जब उबाल आ जाये तब छैने के बॉल्स को चाशनी में डाल दें बर्तन को ढकने के बाद बीस मिनट तक उबालें रसगुल्ला का साइज दोगुना करने के लिए आप पकाते समय 1-2 कप तक पानी डाल सकते हैं

इसके बाद आप रसगुल्लों का स्वाद और बढ़ाने के लिए गुलाब जल डालें मेहमानों को परोसते समय इसे केसर से सजाये

और पढ़ें: लड़कियों के बीच रहने पर ज्यादा पढाई करते हैं लड़के - रिसर्च

Source : News Nation Bureau

Rasgulla sweet rasgulla recipe
Advertisment
Advertisment
Advertisment