Aamras recipe: इस आसान तरीके से बनाएं आमरस रेसिपी, पीने वाले करेंगे तारीफ

Aamras Recipe: आम खाने के शौकीन हैं लेकिन क्या आपने कभी घर पर स्वादिष्ट आमरस बनाने की कोशिश की है? अगर नहीं तो आज ही इस रेसिपी से बनाकर ट्राई करें. यह रेसिपी इतनी आसान है कि आप इसे मिनटों में बना सकते हैं और अपने परिवार और दोस्तों को खुश कर सकते हैं.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
Aamras recipe

Aamras Recipe( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

Aamras Recipe: अमरस का नाम सुनते ही कई लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. गर्मियों में बाजार में आम आते ही हमें स्वादिष्ट आमरस की याद आती है. आम एक ऐसा फल है जो न सिर्फ स्वाद से भरपूर होता है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आम से कई तरह के खाने के व्यंजन भी बनाये जाते हैं. हालांकि पारंपरिक तौर पर आमरस को काफी पसंद किया जाता है. यही कारण है कि आमरस लगभग हर घर में बनाया जाता है. आज हम आपको आमरस बनाने की बेहद आसान विधि बताने जा रहे हैं. इस विधि को अपनाकर आप झटपट आमरस तैयार कर सकते हैं.

आमरस बनाने की रेसपी

सामग्री

2 पके हुए आम
1/2 कप पानी (जरूरत अनुसार)
2-3 बड़े चम्मच चीनी (स्वादानुसार)
1/4 छोटा चम्मच इलायची पाउडर (ऑप्शनल)
कुछ पुदीने की पत्तियां (सजावट के लिए)

बनाने की विधि

आम को धोकर छील लें और गुठली निकाल लें. मिक्सर जार में आम, पानी और चीनी डालें. मिश्रण को चिकना होने तक पीस लें. यदि आप चाहें तो इलायची पाउडर भी डाल सकते हैं. एक गिलास में आम का रस डालें और पुदीने की पत्तियों से सजाकर ठंडा ठंडा परोसें.

ये भी पढ़ें-Beautiful Waterfalls: गर्मियों में जरूर देखने जाएं भारत के ये बेहद खूबसूरत झरने, सुकून और शांति के लिए बेस्ट प्लेस

आप अपनी पसंद के अनुसार चीनी की मात्रा कम या ज्यादा कर सकते हैं. यदि आप चाहते हैं कि आम का रस थोड़ा गाढ़ा हो, तो आप थोड़ा कम पानी डाल सकते हैं. आप आम के रस में थोड़ा सा नींबू का रस भी मिला सकते हैं. आप आम के रस को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए इसमें थोड़ी सी क्रीम या दूध भी मिला सकते हैं.

आमरस के फायदे

आम का रस विटामिन ए, सी और ई का अच्छा माध्यम है. यह पाचन तंत्र के लिए अच्छा होता है. यह इम्यूनिटी को बढ़ाने में मदद करता है. यह त्वचा के लिए भी अच्छा होता है.
यह एनर्जी का लेवल बढ़ाने में मदद करता है.

यह भी पढ़ें : CNG या Electric Car...जानें किस कार में आग लगने का ज्यादा होता है खतरा

Salwar Suit Design For 10-15 Year Girl: 10 से 15 साल की लड़कियों के लिए बेस्ट सलवार सूट डिजाइन, पहनते ही लगेंगी परी जैसी

Source : News Nation Bureau

Aamras recipe Mango Juice How to make Aamras
Advertisment
Advertisment
Advertisment