Advertisment

शाम के नाश्ते के लिए घर पर बनाएं Cheese पनीर Cutlet, जानें कैसे

ऐसे में पनीर से बनी हुई कोई रेसिपी बनानी हो तो ट्राई करिए पनीर कटलेट, जो बहुत जल्दी और आसानी से बन जाएगी और लोगों को बहुत पसंद भी आएगी.

author-image
Nandini Shukla
एडिट
New Update
cutlet

चीज़ पनीर कटलेट( Photo Credit : twitter)

Advertisment

अक्सर ये दिक्कत हमेशा रहती है की सुबह या शाम के वक़्त पर नाश्ते के समस्य क्या बनाएं और क्या खाएं इस बात की दिक्कत हमेशा रहती है. घर पर मेहमान हो या बच्चों के लिए कुछ इंट्रेस्टिंग चीज़ बनाने की बात हो हमेशा से घर पर कुछ न कुछ अलग बनाने की चाह सबकी होती है.  ऐसे में पनीर से बनी हुई कोई रेसिपी बनानी हो तो ट्राई करिए पनीर कटलेट, जो बहुत जल्दी और आसानी से बन जाएगी और लोगों को बहुत पसंद भी आएगी. इसे बना कर झट से आप बच्चों के टिफ़िन में भी दे सकती हैं. चलिए जानते हैं पनीर कटलेट बनाने की रेसेपी. 

यह भी पढ़ें- ग्रीन टी की ये चीज़ चेहरे से हटाएगी Dullness, चेहरे की कई समस्याएं होंगी दूर

पनीर कटलेट बनाने की सामग्री-

200 ग्राम पनीर

ब्रेड क्रम्स-1कप

आलू-2उबले हुए

चीज-1/4कप

प्याज-बारीक कटा हुआ 1

शिमला मिर्च-1

धनिया पत्ती

लाल मिर्च-1/2चम्मच

काली मिर्च-1/2चम्मच

धनिया पाउडर-1/2चम्मच

नमक स्वादानुसार

कुकिंग ऑयल

पनीर कटलेट बनाने के लिए -

 सबसे पहले पनीर के क्रम्बल कर लेंगे. आप इसे ग्रेट भी कर सकते हैं. इसके बाद आपको इसका मेन बाइंडिंग एजेंट मिलाना है. किसी भी तरह के कटलेट को बाइंड करने और टेक्सचर को अंदर से सॉफ्ट बनाने के लिए आलू का इस्तेमाल करें. अब आप इसमें सभी सब्जियों को मिलाएं. कोशिश करें कि सब्जियां या तो बहुत छोटे साइज में चॉप की गई हों या फिर आपने उन्हें ग्रेट किया हो.

अब आपको बारीक कटा हुआ हरा धानिया डालना है.इसके साथ मसालों के लिए सबसे पहले कुटी हुई काली मिर्च डालें.  इसी के साथ, मैगी मसाला या फिर चाट मसाला, धनिया पाउडर, लाल मिर्च आदि सब डालें इसमें स्वादानुसार नमक डालें.

यह भी पढ़ें- वजन कंट्रोल करेंगे ये 4 तरह के शरबत, कड़कती धूप में देंगे ठंडक का अहसास

अब इसे अच्छे से मिक्स करें और इसकी टिक्की बना लें. आप कोई भी चीज़ इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इसे ज्यादा नहीं डालें क्योंकि ऐसे में फ्राई करते समय कटलेट के अंदर से चीज़ पिघल कर बाहर आने लगेगा और कटलेट का शेप और तेल दोनों खराब होंगे. अब कटलेट की कोटिंग के लिए दो चम्मच कॉर्न फ्लोर डालें, उसके साथ दो चम्मच मैदा डालें, इसमें थोड़ा सा चिली सॉस और टोमेटो सॉस भी डालें. इसमें भी हम काली मिर्च पाउडर डालें इसमें थोड़ा सा नमक डालें और फिर पानी डालकर इसका गाढ़ा बैटर बनाएं. बैटर गाढ़ा होना चाहिए. 

अब एक प्लेट में ब्रेड क्रम्ब्स स्प्रेड करें. इसके बाद इसे ब्रेड क्रम्ब्स से कोट करें और फिर अगर आपने इसमें चीज़ डाला है तो एक बार फिर ये कोटिंग का प्रोसेस करें ताकि बिल्कुल भी चीज़ बाहर न आएं. अब इसे हाई फ्लेम पर फ्राई करें और ऊपर की लेयर क्रिस्पी होते ही इसे बाहर निकालें. अब इसे बाहर निकाल कर सॉस या चटनी के साथ सर्व करें.

 

trending news india lifestyle paneer cutlet how to make paneer cutlet paneer cutlets paneer cutlet recipe in hindi recipe for paneer cutlet evening snacks recipes
Advertisment
Advertisment
Advertisment