Advertisment

Crispy Corn Recipe: घर पर इस तरह बनाएं क्रिस्पी कॉर्न, रेस्टोरेंट जैसा आएगा स्वाद

Crispy Corn Recipe: क्या आप ऐसा नाश्ता चाहते हैं जो स्वादिष्ट, कुरकुरा और मज़ेदार हो? तो फिर क्रिस्पी कॉर्न आपके लिए बिल्कुल सही है! आइए जानें इसे बनाने की आसान रेसिपी.

author-image
Inna Khosla
New Update
Crispy Corn Recipe

Crispy Corn Recipe( Photo Credit : Social Media)

Crispy Corn Recipe: क्रिस्पी कॉर्न एक पसंदीदा स्नैक है जो अक्सर लोगों के बीच में पसंद किया जाता है. यह तैयार करना भी बहुत ही आसान होता है. इसमें मक्का या मक्के के दाने को गरम तेल में तलकर उसे मसाले से सजाकर परोसा जाता है. यह बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आता है, और यह अपने उत्तम स्वाद और कुरकुराहट के लिए जाना जाता है. क्रिस्पी कॉर्न एक स्वादिष्ट और बनाने में आसान नाश्ता है. आप रेस्टोरेंट जैसे क्रिस्पी कॉर्न घर पर ही बनाना चाहते हैं तो ये रेसिपी आपके बहुत काम आएगी. आइए जाने इसे बनाने की आसान रेसिपी  के बारे में विस्तार से.

Advertisment

आसान क्रिस्पी कॉर्न रेसिपी (Easy Crispy Corn Recipe)

सामग्री (Ingredients)

मीठा कॉर्न - 1 कप (Sweet corn - 1 cup)

Advertisment

कॉर्न फ्लोर - 2 बड़े चम्मच (Corn flour - 2 tbsp)

मैदा - 3 छोटे चम्मच या उससे कम (Maida - 3 tbsp or less)

नमक - 1 छोटा चम्मच (Salt - 1 tsp)

Advertisment

हल्दी - ¼ छोटा चम्मच (Haldi - ¼ tsp)

तेल - तलने के लिए + 2 बड़े चम्मच (Oil - for frying + 2 tbsp)

लहसुन - 4 कलियाँ, बारीक कटी हुई (Lehsun - 4 cloves, finely chopped)

Advertisment

हरा धनिया - 2 बड़े चम्मच (Dhaniya Patta - 2 tbsp)

हरी मिर्च - 4 (Hari Mirch - 4)

प्याज - 1 छोटा (Pyaaz - 1 small)

Advertisment

स्वाद अनुसार नमक और काली मिर्च (Salt and black pepper - to taste)

सिरका / नींबू का रस - ½ छोटा चम्मच (Vinegar / Nimbu ka ras - ½ tsp)

लाल मिर्च का पेस्ट - ½ छोटा चम्मच (Red chili paste - ½ tsp)

क्रिस्पी कॉर्न बनाने की विधि 

सबसे पहले, मीठे कॉर्न को धोकर 5 कप पानी में 5-6 मिनट तक उबाल लें. उबले हुए कॉर्न को निकालकर छलनी में रख दें ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए. एक बर्तन में कॉर्नफ्लोर, मैदा, नमक, और हल्दी पाउडर मिलाएं.

अब इसमें उबले हुए कॉर्न डालकर अच्छे से कोट करें. अगर मिश्रण सूखा लगे तो 1-2 चम्मच पानी डालकर मिलाएं. कड़ाही में तेल गरम करें. जब तेल गर्म हो जाए तो मिश्रण में से थोड़ा थोड़ा कॉर्न निकालकर तलें. गैस की आंच धीमी रखें. कॉर्न को सुनहरा और क्रिस्पी होने तक तलें. एक अलग कड़ाही में 2 बड़े चम्मच तेल गरम करें. इसमें बारीक कटे लहसुन, हरी मिर्च और प्याज डालकर थोड़ा भूनें. फिर इसमें टमाटर की चटनी, लाल मिर्च पाउडर और नमक डालकर अच्छी तरह मिलाएं. तले हुए कॉर्न को इस मिश्रण में डालकर मिलाएं. चाट मसाला और हरा धनिया डालकर अच्छी तरह मिलाएं. अंत में नींबू का रस डालकर मिलाएं. गरमागरम क्रिस्पी कॉर्न को चटनी या अपनी पसंद की किसी और चीज़ के साथ परोसें.

टिप्स (Tips)

आप बेसन का इस्तेमाल भी मैदा की जगह कर सकते हैं. अगर आप इसे और भी ज्यादा मसालेदार बनाना चाहते हैं, तो आप अपने अनुसार लाल मिर्च पाउडर की मात्रा बढ़ा सकते हैं. तलने से पहले कॉर्न को कोटिंग में 5-10 मिनट के लिए रख दें ताकि वह अच्छे से फ्राई हो. इन रेसिपीज को फॉलो करके आप घर पर ही स्वादिष्ट और क्रिस्पी कॉर्न बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Look Slim In Kurti Tips: कुर्ती में दिखना है स्लिम तो अपनाएं ये 5 आसान टिप्स, मिलेगा फायदा

Source : News Nation Bureau

evening snacks स्वीट कॉर्न रेसिपी Food And Recipe Sweet Corn Recipes Crispy Corn Recipe
Advertisment
Advertisment