अब बारिश में नहीं ख़राब होगा धनिया, जानें फ्रिज में कैसे करें स्टोर

हरी सब्जियां 1-2 दिन से ज्यादा नहीं चल पाती हैं. वहीँ धनिया की बात करेंगे तो सबसे ज्यादा जल्दी धनिया सड़ जाता है. हरा धनिया सब्जी, दाल या रायता-चटनी का स्वाद बढ़ा देता है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
coriender

फ्रिज में कैसे करें स्टोर ( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

बारिश का मौसम आते ही सबसे ज्यादा असर हरी पत्तेदार सब्जियों पर पड़ता है. हरी सब्जियां 1-2 दिन से ज्यादा नहीं चल पाती हैं. वहीँ धनिया की बात करेंगे तो सबसे ज्यादा जल्दी धनिया सड़ जाता है. हरा धनिया सब्जी, दाल या रायता-चटनी का स्वाद बढ़ा देता है. ज्यादातर घरों में खाने में हरा धनिया इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन इस मानसून धनिये को बचा कर रखना बहुत मुश्किल काम है. तो चलिए आज बताते हैं कि कैसे आप धनिये को स्टोर करके रख सकते हैं ताकि वो मानसून में भी ख़राब न हो. 

यह भी पढ़ें- इस पत्ते के इस्तेमाल से चेहरे से Tan हो जाएगा गायब, दाग धब्बे भी होंगे दूर

बारिश में हरा धनिया कैसे स्टोर करें

- अगर आप हरा धनिया खाने के शौकीन है और फ्रिज में धनिया रखते हैं. तो इसे प्लास्टिक बैग में ही रखें.
- धनिया पत्ती अगर आपको गीली लगें या उनमें नमी हो तो उसे थोड़ी देर फैन में किसी अखबार पर फैलाकर रख दें. उसके बाद स्टोर करें.
- धनिया को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि इसे अखबार में लपेटकर किसी एयर टाइट डिब्बे में बंद करके रखें.

यह भी पढ़ें- गर्मी में दूर होगी चिपचिपाहट की समस्या, चेहरे पर लगाएं इन चीज़ों का मिश्रण

Source : News Nation Bureau

Coriander how to store coriande how to store coriander leaves how to store coriander leaves fresh for long time how to store coriander leaves in fridge how to store cilantro for long time
Advertisment
Advertisment
Advertisment