Paneer Aloo Kabab Recipe: शाम होते ही अक्सर फूडी लोगों को क्रेविंग होना शुरू हो जाती है. शाम की चाय के साथ अक्सर उनका मन कुछ चटपटा खाने का करता है. ऐसे में उनके मन में एक ही सवाल आता है कि आज शाम के नाश्ते में क्या खाया जाए. तो चलिए आज हम आपके लिए एक टेस्टी सी रेसिपी लेकर आए हैं, जिसका नाम है पनीर आलू कबाब. आप इसे घर पर बनाइए और चाय या चटपटी चटनी के साथ इसका स्वाद चखिए. इसे बनाना बहुत आसान है. हम आपको इसकी क्विक रेसिपी बताएंगे. इसे खाने के बाद आपको मजा आ जाएगा. आप इसे घर पर आयोजित किए गए गेट-टू-गेदर के लिए भी बना सकते हैं. जो भी इसे खाएगा इसका स्वाद नहीं भूल पाएगा. कहीं घूमने जाने का सोच रहे हैं तो भी इसे पैक करके ले जा सकते हैं.
पनीर आलू कबाब बनाने के सामग्री
4 उबले आलू, 200 ग्राम पनीर, 1 बारीक कटा प्याज, नमक, चिली फलेक्स, अजवायन, आधा छोटा कप शेजवान सॉस, 2 कप कप मैदा, आधा कप कॉर्न फ्लोर.
पनीर आलू कबाब बनाने की विधि
इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक बड़े कटोरे में कद्दूकस किया हुआ पनीर और मैश किए हुए उबले हुए आलू लें. इसके बाद इसमें कटा हुआ प्याज डालें. अब इसमें स्वाद के अनुसार नमक, शेजवान सॉस, चिली फलेक्स और अजवायन डाल लें. अब इसमें मैदा डाल कर मिश्रण को आटे की तरह गूंथ लें. इसके बाद डो से लोई बनाएं. अब कॉर्न फ्लोर में हल्का पानी मिलाएं. अब लोई को हाथ से चिपटा करने के बाद कॉर्न फ्लोर के घोल में डूबा कर, फिर निकाल कर तेल में डीप फ्राई करें. अब आपके कबाब तलने के बाद तैयार हैं. इन्हें आप हरे धनिए या टमाटर की चटपटी चटनी के साथ परोसें. आप चाहें तो इसे कैचअप के साथ या गर्मा-गरम चाय के साथ भी खा सकते हैं. आप गार्निश करने के लिए इस के ऊपर चीज़ स्लाइस भी रख सकते हैं या चीज को ग्रेट भी कर सकते हैं.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau