Paneer Tikka Recipe: बारिश में घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर टिक्का, भूल नहीं पाएंगे स्वाद

Paneer Tikka Recipe: बारिश होते ही खाने के शौकिन लोगों के मन में सबसे पहला सवाल आता है, आज क्या खास खाया जाए. इस मौसम में अधिकांश लोगों के मन में कुछ चटपटा खाने की ही क्रेविंग होती है.

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Paneer Tikka Recipe

Paneer Tikka Recipe( Photo Credit : social media )

Advertisment

Paneer Tikka Recipe: बारिश होते ही खाने के शौकिन लोगों के मन में सबसे पहला सवाल आता है, आज क्या खास खाया जाए. इस मौसम में अधिकांश लोगों के मन में कुछ चटपटा खाने की ही क्रेविंग होती है. आज हम लेकर आए हैं आपके लिए एक ऐसी रेसीपी जिसको खाने वाले इसका स्वाद नहीं भूल पाएंगे. पनीर से बनी डिशेज किसे खाना पसंद नहीं है. आपकी भी पनीर की कोई न कोई डिश फेवरेट होगी. अगर आप कुछ नया ट्राइ करना चाहते हैं तो पनीर टिक्का की तरफ जरूर रूख कर सकते हैं. तीखा खाने के शौकीन हैं तो आप पनीर टिक्का ट्राई कर सकते हैं. इसका स्वाद बेहद लाजवाब लगता है. घर पर इसे बनाना भी आसान है. इसे आप स्नैक्स की तरह भी खा सकते हैं. इसके अलावा लजीज व्यंजन के तौर पर मेहमानों के सामने परोस कर उन्हें खुश भी कर सकते हैं. आइए झटपट जानते हैं स्पाइसी  पनीर टिक्का बनाने की पूरी विधि. इसका स्वाद बेहद लाजवाब लगता है. इसे बनाना भी बहुत आसान है. बारिश में इसे किसी भी समय पर खाया जा सकता है. इसके साथ आप कोई ड्रिंक भी ले सकते है. शाम के नाश्ते के लिए ये परफेक्ट है. आइए झटपट जानते हैं पनीर टिक्का बनाने की पूरी विधि.

पनीर टिक्का बनाने के लिए सामग्री:

250 ग्राम पनीर
1 शिमला मिर्च
1 प्याज
1/2 कटोरी दही
1 टेबलस्पून अदरक-लहसुन का पेस्ट
1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर
1 टीस्पून गरम मसाला
1/4 टीस्पून हल्दी पाउडर
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

पनीर टिक्का बनाने की विधि:

- पनीर टिक्का बनाने के लिए सबसे पहले इसका मसाला तैयार करें.

- एक बाउल में दही, अदरक-लहसुन का पेस्ट, नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर और गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

- अब पनीर, शिमला मिर्च और प्याज को टुकड़ों में काट लें. इन क्यूब्स को दही वाले मिश्रण में डालकर मैरिनेट करें और आधे घंटे के लिए अलग रख दें.

- इसके बाद मीडियम आंच पर पैन में तेल डालकर गर्म होने के लिए रखें.

- पनीर क्यूब्स को टूथपिक या स्टिक्स पर लगाकर पैन में रखकर पकाएं. बीच-बीच में स्टिक्स को पलटते रहें.

- जब इनका रंग सुनहरा हो जाए तो पनीर टिक्का को प्लेट पर निकाल लें.

- तैयार है स्पाइसी पनीर टिक्का. हरी चटनी के साथ सर्व करें.

Source : News Nation Bureau

Paneer Tikka Recipe food cravings in monsoon restaurant style Paneer Tikka Paneer Tikka kaise banaye रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर टिक्का पनीर टिक्का बनाने की विधि
Advertisment
Advertisment
Advertisment