Advertisment

घर में आसानी से बनाएं आम से बनी टेस्टी कुल्फी, देखें Recipe

ऐसे में अगर आपके बच्चे रोजाना कुल्फी की जिद करते हैं तो अब आप उन्हें मैंगो कुल्फी (Mango Kulfi Recipe) बनाकर खिलाएं. इस कुल्फी को खाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
mango kulfi

आम की कुल्फी रेसिपी( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Mango Kulfi Recipe: गर्मियों का मौसम आते ही ठंडी-ठंडी कुल्फी और आइसक्रीम खाने का सभी का मन होता है. गर्मी में हर किसी का अक्सर कुछ ना कुछ ठंडा खाने और पीने को दिल करता है ताकि शरीर को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिल सके. ऐसे में अगर आपके बच्चे रोजाना कुल्फी की जिद करते हैं तो अब आप उन्हें मैंगो कुल्फी बनाकर (Mango Kulfi Recipe) खिलाएं. इस कुल्फी को खाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करते नहीं थकेगा. गर्मी के मौसम में अपने फेवरेट आम की वैरायटी से इस कुल्फी को बना सकते हैं आम कुल्फी (Mango Kulfi) बनाना बेहद आसान है. आइए जानते हैं इसकी रेसिपी...

यह भी पढ़ें: चाइनीज पसंद करने वाले घर पर बनाएं टेस्टी 'पनीर मंचूरियन', नोट कर लें Recipe

आम कुल्फी (Mango Kulfi) बनाने के लिए सामग्री

दूध - 1 लीटर
दो पके हुए आम
चीनी 6 बड़े चम्मच
रोज सिरप 2 चम्मच
बादाम 10
पिस्ता- 5 से 6 

आम कुल्फी (Mango Kulfi) बनाने की विधि

यह भी पढ़ें: कोरोना में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए केंद्र ने जारी किया डाइट प्लान, इन चीजों को किया शामिल

टेस्टी आम कुल्फी घर में बनाने के लिए सबसे पहले एक गहरे भारी बर्तन को आंच पर चढ़ाएं. इसमें 1 लीटर दूध डालें और धीमी आंच पर 20 मिनट तक उबालने के बाद आप देखेंगे कि इसकी मात्रा आधी रह गई है. अब इसमें छिले हुए बादाम और शक्कर डालें. अब दूसरी तरफ आम का गूदा निकालकर मिक्सर में उसे मिक्स करें. अब आप दूध को आंच से उतार लें और इसे ठंडा होने दें. जब आपके दूध ठंडा हो जाए तो इस में आम का पल्प मिक्स कर दें. जब दूध पूरी तरह से ठंडा हो जाए तो इसे कुल्फी के सांचों में भर दें अगर आपके घर में कुल्फी बनाने वाले सांचे नहीं हैं तो आप घर में मौजूद छोटे गिलास में भी इसे भर सकते हैं. इसके बाद कुल्फी के सांचो को फ्रीजर में 8 से 9 घंटों के लिए रख दें. 9 घंटे बाद इसे सर्विंग बाउल में सर्व करें.

HIGHLIGHTS

  • लॉकडाउन में घर पर आसानी से बनाएं मैंगो कुल्फी
  • आम कुल्फी सभी की पसंदीदा होती है
  • गर्मी के मौसम में आप अपने पसंद की आम की वैरायटी से इसे बना सकते हैं

Source : News Nation Bureau

summer recipes Mango Kulfi Recipe
Advertisment
Advertisment
Advertisment