Summer Skin Care Tips: खूबसूरती का खजाना है संतरे का छिलका... बिना पार्लर के पाएं दमकती त्वचा

दमकती त्वचा के लिए पार्लर जाना... काफी महंगा है! लेकिन क्या हो अगर पार्लर वाला ग्लो घर में ही मिल जाएं. इसलिए आज आपको बताएंगे कुछ कमाल के घरेलू नुस्खे, जो इस चिलचिलाती गर्मी में आपको आराम देंगे...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
SNTRA

संतरे के छिलके के फायदे( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

दमकती त्वचा के लिए पार्लर जाना... काफी महंगा है! लेकिन क्या हो अगर पार्लर वाला ग्लो घर में ही मिल जाएं. इसलिए आज आपको बताएंगे कुछ कमाल के घरेलू नुस्खे, जो इस चिलचिलाती गर्मी में न सिर्फ आपको आराम देंगे, बल्कि आपकी त्वचा को ताजगी और नर्मी भी देंगे. बता दें कि इन घरेलू उपायों का असर पार्लर की तरह महज कुछ घंटे या फिर कुछ दिनों तक नहीं, बल्कि लंबे समय तक रहता है, और सबसे खास बात तो ये कि इसके इस्तेमाल में ज्यादा खर्च भी नहीं आता, तो फिर चलिए शुरू करते हैं...

बता दें कि आज हम आपको बताएंगे संतरे के छिलके से फेस पैक बनाना, जी हां.. अगर आप ये तरकीब एक बार सीख गएं, तो फिर कम पैसों में हमेशा निखरती और कोमल त्वचा रख पाएंगे. शुरू करें इससे पहले ये भी जान लें कि ये फेस पैक पार्लर वाले की तरह केमिकल युक्त नहीं, बल्कि पूरी तरह से नेचुरल है. संतरे के छिलके में मौजूद  कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम जैसे गुण इसे आपकी त्वचा के लिए और भी ज्यादा प्रभावी बनाते हैं...

संतरे के छिलके और बेसन का मास्क: ये मास्क काफी आपकी त्वचा के लिए काफी ज्यादा प्रभावी सिद्ध होगा, इससे आपके चेहरे पर निखार उभर कर नजर आएगा. कैसे बनाएं: पहले एक बड़ा चम्मच बेसन और संतरे के छिलके का पाउडर लें, फिर एक चम्मच शहद में दोनों को मिलाएं, और ये लीजिए आपका पेस्ट तैयार है. अब इसे फेस पैक की तरह मास्क पर लगाएं.

संतरे के छिलके और चावल का आटा: चावल के आटे और संतरे के छिलके से बना फेस मास्क आपकी दमकती त्वचा का राज बन सकता है. साथ ही आप कुछ दिनों के इसके इस्तेमाल के बाद अपने चेहरे पर नरमी महसूस करेंगे. कैसे बनाएं: पहले 2 बड़े चम्मच चावल का आटा और संतरे के छिलकों का पाउडर लें, फिर एक कटोरे में दोनों को अच्छे से मिलाएं. अब इसमें आवश्यकतानुसार गुलाब जल डालकर पेस्ट तैयार करें और फिर चेहरे पर फेस मास्क की तरह लगा लें. 

एलोवेरा जेल और संतरे के छिलके:  एलोवेरा से बना फैस मास्क कई तरह से आपके लिए लाभकारी होगा, ये न सिर्फ आपकी त्वचा को कोमलता देगा, बल्कि दाग-धब्बों पर भी असरदार साबित होगा. कैसे बनाएं: पहले 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल लें, फिर इसमें संतरे के छिलकों के पाउडर के साथ 2-3 बूंद नींबू का रस एक कटोरी में डालकर मिक्स करें. तैयार पेस्ट को फेस मास्क की तरह अपने चेहरे पर लगाएं, कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद ये आपकी स्किन के रैशेज और खुजली को हमेशा-हमेशा के लिए दूर कर देगा.  

Source : News Nation Bureau

Orange Benefits orange health benefits Benefits of orange juice what is the benefit of drinking orange juice in summer orange face mask orange peels facemask orange peel powder natural face mask for glowing skin natural face mask for acne orange peels ben
Advertisment
Advertisment
Advertisment