Advertisment

परांठे का स्वाद बढ़ाने के लिए इस तरीके से बनाएं टमाटर की चटनी

अगर सुबह नाश्ते (Breakfast Recipe) में पराठे के साथ कुछ खट्टा-मीठा खाने को मिल जाए तो दिन बन जाता है. ऐसे में आप अलग अलग तरह की चटनी बना कर खा सकते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
chutney

बनाएं टमाटर की चटनी ( Photo Credit : archanas kitchen)

Advertisment

गर्मियों में अक्सर कुछ खट्टा या चटपटा खाने का मन करता है. अगर सुबह नाश्ते (Breakfast Recipe) में पराठे के साथ कुछ खट्टा-मीठा खाने को मिल जाए तो दिन बन जाता है. ऐसे में आप अलग अलग तरह की चटनी बना कर खा सकते हैं. जिसमे से आप टमाटर की चटनी भी बना सकते हैं. टमाटर की चटनी सादे खाने को भी स्वादिष्ट बना देती है. आप रोटी के साथ भी टमाटर की चटनी खा सकते हैं. ऐसे आप धनिया, पुदीने, इमली आदि की कई तरह की चटनी बना सकते हैं. तो चलाइये जानते हैं कुछ तरीके से टमाटर की चटनी बनने की विधि. 

यह भी पढ़ें- वीकेंड पर बनाएं पनीर कोल्हापुरी, कुलचे और चावल के साथ ले इसका जायका

टमाटर की चटनी बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-

लाल टमाटर-5 से 6
तेल-5 चम्मच
गुड़-आधा कप
नमक-आधा चम्मच
जीरा-1 चम्मच
लाल मिर्च-1
धनिया के पत्ते-2

टमाटर की चटनी बनाने की विधि-

1. चटपटी टमाटर की चटनी बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में तेल डालें.
2. इसके बाद उसमें जीरा डालें.
3. इसके बाद इसमें कटा टमाटर, गुड़, नमक डालें.
4. इसके बाद इसे ढककर कम से कम 20 मिनट पकाएं.
5. जब यह अच्छी तरह के पक जाएं तो उसके ऊपर से धनिया के पत्तों से गार्निश कर दें. अब इसे खिचड़ी या परांठे के साथ सर्व करें. 

यह भी पढ़ें- गर्मियों में खाएं पौष्टिक और स्वादिष्ट वेजिटेबल खिचड़ी, जानिए इसको बनाने की विधि

Source : News Nation Bureau

tomato chutney recipe tomato chutney for idli how to make tomato chutne easy tomato chutney
Advertisment
Advertisment
Advertisment