New Year Trips: नए साल पर हर कोई बाहर घूमने जाने की चाहत रखता है. कई लोग देश में तो कई लोग विदेश में जाकर नए साल का स्वागत करने की प्लानिंग करते हैं. लेकिन कई बार कुछ लोगों का बजट कम होने की वजह से लोग विदेश जाने की प्लानिंग करने कतराते हैं. उन्हें लगता है कि वहां जाना उनके बजट में नहीं है. लेकिन अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा सस्ता सा टूर प्लान जिसके जरिए आप महज 20 हजार रुपये खर्च करके Foreign Trip करके आ पाएंगे. अगर आप साल 2025 में विदेश घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं वो भी कम बजट में तो ये लेख आपके काम की हो सकती है.
थाईलैंड
इंडियंस के लिए थाईलैंड बजट फ्रेंडली हो सकता है. यहां पर खूबसूरत Beaches, मंदिर, मस्ती से भरी नाइटलाइफ, खानपान भारतीय यात्रियों को खूब पसंद आता है. यहां पर एक व्यक्ति का एक हफ्ते का खर्च लगभग 35,000 से 50,000 रुपये के बीच हो सकता है. इसमें फ्लाइट, रहना, खाना पीना और घूमना-फिरना शामिल है.
यहां घूमें
बैंकॉक
पटाया
फुकेट
चियांग माई
क्राबी
इन स्वाद को चखें
खाओ सोई
थाई करी
पपाया सलाद
मांगो स्टिकी राइस
मासमान करी
वियतनाम
कम बजट में विदेश की यात्रा करने वालों के लिए वियतनाम स्वर्ग से कम नहीं है. क्योंकि भारत का एक रुपए लगभग 295 वियतनामी डोंग के बराबर होता है. जिस वजह से आप यहां पर सस्ते में यात्रा कर सकते हैं. भारत से 7 से 10 दिन की वियतनाम यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 60,000 से लेकर 1,20,000 रुपये तक की लागत आ सकती है. जो आपके खर्चों पर निर्भर करती है.
इन जगहों को करें एक्सप्लोर
हनोई
हो ची मिन्ह सिटी
सापा
फु क्वोक द्वीप
मेकांग डेल्टा
इन जायकों का लें आनंद
स्प्रिंग रोल
सैंडविच
बन चा
सिजलिंग केक
सूप
कंबोडिया
अगर आप ऐतिहासिक धरोहरों को देखना पसंद करते हैं तो कंबोडिया आपके लिए बेस्ट है. यहां का अंकोर वाट मंदिर विश्व प्रसिद्ध है. कंबोडिया में रहना, खाना और घूमना भारत के मुकाबले काफी सस्ता है. यहां आप कम बजट में देश की सांस्कृतिक धरोहर और सुंदरता का आनंद ले सकते हैं. एक हफ्ते की बात करें तो प्रति व्यक्ति 35 से 50 हजार तक कार खर्च आ सकता है.
कंबोडिया में घूमने लायक जगहें
अंकोर वाट
फोनो पेन्ह
ताओल स्लेंग म्यूजियम
कम्पोट
बांस द्वीप
यहां के मशहूर जायके
कुय टेव
अमोक
सी फूड
चिकन
खमेर नूडल्स
इंडोनेशिया
अगर आप प्राकृति प्रेमी हैं तो बाली आपके लिए बेस्ट डेस्टिनेशन है. यहां आपको कम खर्च में शानदार रिसॉर्ट्स, बीच और प्राकृतिक स्थलों का मजा मिलेगा. यहां का खान-पान भी काफी हद तक सस्ता है. आप यहां एडवेंचर का भी आनंद ले सकते हैं. इंडोनेशिया में एक हफ्ते की यात्रा करने पर 40 से 60 हजार का खर्च आता है.
इंडोनेशिया में कहां घूमें
बाली
कोमोडो द्वीप
जकार्ता
योवजाकार्ता
लॉम्बोक
इंडोनेशिया के मशहूर व्यंजन
सी फूड
माई
अयम तंदूरी
कारी कम्बिंग
क्यू पुटु
नेपाल
भारतीयों के लिए नेपाल सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. यहां घूमने के लिए वीजा पासपोर्ट की जरूरत भी नहीं पड़ती है. सबसे खास बात तो यह है कि यहां पर इंडियन करेंसी भी चलती है. हिमालय की खूबसूरत वादयिां, काठमांडू की प्राचीन धरोहरें, पोखरा की झीलें पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. नेपाल में आराम से 20 हजार से लेकर 50 हजार के बजट में सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों को घूमा जा सकता है.
इन जगहों पर जरूर जाएं
पोखरा
काठमांडू
नगरकोट
पशुपति नाथ मंदिर
लुंबिनी
ट्राई करें ये डिश
नेवारी खाजा
गुंड्रुक
बारा
थुपका
धांडो थाली
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें : Pollution Free Cities: देश के सबसे साफ आबोहवा वाले शहरों में घूमने का बनाएं प्लान, दिल के साथ फेफड़े भी होंगे खुश