Winter Skin Care Tips: सर्दियों के मौसम में सेहत के साथ-साथ स्किन का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है.क्योंकि ठंड के मौसम में त्वचा बहुत रूखी हो जाती है. अधिकांश लोग इससे बचने के लिए स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं.लेकिन इससे थोड़ी देर के लिए तो स्किन अच्छी हो जाती है लेकिन स्थायी समाधान नहीं होता है. ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं. ये फ्री के उपाय आपको रातों-रात दमकती त्वचा देंगे. इसके साथ ही आपके चेहरे पर अलग ही ग्लो होगा. बस उसके लिए आपको रात में सोने से पहले कुछ काम करने होंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में.
दूध
रातों-रात चेहरा चमकाने के लिए आप रात को सोने से पहले चेहरे की कच्चे दूध से मसाज करें. इससे स्किन पर ग्लो बना रहता है. चेहरे के दाग-धब्बे कम होते हैं. इसके लिए सबसे पहले अपने हाथ पर थोड़ा सा दूध लें और इसको गोल-गोल यानी सर्कुलर मोशन में 6-8 मिनट तक मसाज करें.
नारियल तेल
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए नारियल तेल भी बेस्ट ऑप्शन है. ठंड में स्किन रूखी हो जाती है. कई बार स्किन फटने भी लगती है. नारियल तेल से इसे ठीक किया जा सकता है. नारियल तेल प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है,जो त्वचा की नमी को बनाए रखता है. इसके लिए नारियल के तेल को रात में सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धोने के बाद लगा सकते हैं.
शहद
सर्दियों में चेहरा चमकाने के लिए रात को सोने से पहले आप शहद लगाएं. इसको लगाने से फेस की त्वचा हाइड्रेट रहती है. शहद प्राकृतिक मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है. इसके एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं. जो मुंहासों को कम करते हैं. दाग-धब्बों और डेड स्किन को हटाता.
एलोवेरा जेल
सर्दियों में चेहरे पर सोने से पहले एलोवेरा जेल लगाएं. एलोवेरा जेल प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है. ये स्किन को हाइड्रेट बनाए रखता है. इसको लगाने से त्वचा की रूखापन भी दूर होता है. एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं और झुर्रियों को कम करते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: रजाई-कंबल में मुंह ढककर सोने वाले हो जाएं सावधान, सेहत के लिए नुकसानदायक