Advertisment

शॉर्ट ड्रेस पहनने वाली लड़कियां होती हैं ज्यादा समझदार! स्टडी में हैरान कर देने वाला खुलासा

आप किसी जरूरी काम से जा रहे हो या फिर ऑफिस की मीटिंग के लिए आपके कपड़े काफी हद तक आपको कॉन्फिडेंट दिखने में मदद करते हैं. कॉन्फिडेंट और समझदार लोगों को हर जगह पसंद किया जाता है.

author-image
Neha Singh
New Update
short dress lady

less clothing

Advertisment

less clothing: आप क्या कपड़े पहनते हैं , किस रंग के कपड़े पहनते हैं इन सभी का असर आपकी पर्सनैलिटी पर पड़ता है. आप किसी जरूरी काम से जा रहे हो या फिर ऑफिस की मीटिंग के लिए आपके कपड़े काफी हद तक आपको कॉन्फिडेंट दिखने में मदद करते हैं. कॉन्फिडेंट और समझदार लोगों को हर जगह पसंद किया जाता है. उनकी बातों को भी गंभीरता से लिया जाता है. साइकोलॉजिस्ट भी मानते हैं कि आपके कपड़े आपको सशक्त, आकर्षक और आत्मविश्वासी दिखाते हैं. हाल में कपड़ों को लेकर हुई एक स्टडी में हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. स्टडी के मुताबिक कम या छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां ज्यादा समझदार होती हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से. 

पर्सनैलिटी और ड्रेसिंग का कनेक्शन 

आपने अक्सर महसूस किया होगा कि हमारे घर पहनने के कपड़े अलग होते हैं और कहीं बाहर जाने के अलग. क्योंकि जब हम किसी से मिलने जाते हैं तो अच्छे से तैयार होकर जाते हैं. दरअसल, जब हम किसी से मिलते हैं तो हमारी पर्सनैलिटी और ड्रेसिंग ही पहला असर डालती है. ऐसा तो नहीं होता है कि हम किसी से मिलें और वो कुछ ही मिनटों में हमारे व्यवहार और सोच को समझ ले. इसलिए हमारा ड्रेसिंग सेंस कैसा है इसका बहुत बड़ा असर हमारी पर्सनैलिटी पर पड़ता है. 

हैरत में डालने वाली बात

ये बात महिलाओं और पुरुषों दोनों पर ही समान रूप से लागू होती है. लेकिन महिलाओं के संदर्भ में किए गए एक अध्ययन से चौंकाने वाली बात सामने आई है. एक ताजा अध्ययन के मुताबिक, जो महिलाएं कम या छोटे कपड़े पहनती हैं उन्हें ज्यादा कपड़े पहनने वाली महिलाओं की तुलना में अधिक समझदार माना जाता है. हालांकि ये नतीजे पूरी तरह से लुक-बेस्ड हैं लेकिन ये वाकई हैरत में डालने वाली बात है. 

कहां हुआ ये अध्ययन 

यूनिवर्सिटी ऑफ बेडफोर्डशायर के डॉक्टर अल्फ्रेडो गैटन ने महिलाओं के कपड़ों को लेकर यह अध्ययन किया है. इसमें उन्होंने करीब 64 अंडरग्रेजुएट्स की प्रतिक्रियाओं का विश्लेषण किया. स्टडी के दौरान उन्होंने कुछ महिलाओं की तस्वीरों को दो सेट्स में लोगों को दिखाया. एक तस्वीर में इन महिलाओं ने छोटे टॉप, जैकेट और छोटी स्कर्ट (mini skirt)पहन रखी थी और दूसरे सेट की तस्वीर में एक लंबी स्कर्ट और शरीर को लगभग पूरा ढकने वाला टॉप पहन रखा था. इसके बाद इन छात्रों से तस्वीरों को वफादारी, नौकरी, नैतिकता, पर्सनैलिटी और समझदारी जैसे मानकों पर रखकर प्वाइंट्स देने को कहा गया.

ये आया नतीजा 

डॉक्टर अल्फ्रेडो गैटन ने नतीजों के बारे में बताते हुए कहा कि तस्वीरों को देखने के बाद ज्यादातर लोगों ने माना है कि छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियां अपेक्षाकृत ज्यादा समझदार नजर आती हैं. हालांकि इस अध्ययन को अंतिम सत्य नहीं माना जा सकता है क्योंकि शोध के लिए जिन लोगों से सवाल किए गए वे संख्या में काफी कम थे. गैटन मानते हैं कि छोटे कपड़े पहनने वाली लड़कियों को अब भी नकारात्मक माना जाता है लेकिन उनके सेक्सी लुक (sexy look) को सकारात्मकता के साथ देखा जाता है. अब ऐसा है या नहीं ये तो लोग ही तय करेंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: किस रंग के कपड़े पहनने से मोटे लोग दिखते हैं पतले? जानिए बिना वजन घटाए कैसे दिखें स्लिम

lifestyle Fashion bold and sexy less clothing mini skirt Dressing Sense
Advertisment
Advertisment
Advertisment