कुछ लोग देश की घटती आबादी से परेशान हो तो कुछ लोग बढ़ती आबादी की वजह से परेशान है, तो वहीं कई देशों में बच्चे पैदा करने पर रोक है, तो कुछ देश में बच्चा पैदा करने के लिए सरकार इनाम दे रही है. भारत दुनिया की सबसे बड़ी आबादी वाला देश है. वहीं हमारे देश की सरकार पिछले काफी टाइम से जनसंख्या को काबू में लेकर अलग-अलग प्रयास कर रही हैं. ऐसे में एक देश है जहां सरकार प्रति बच्चे की दर से लाखों रुपये की राशि देती है. इसके साथ ही यहां की सरकार लोगों से ये अनुरोध कर रही है कि आप बच्चे पैदा करते जाइए और किश्तों में घर, कार और बाकि की सुविधाएं पाए.
पहले से लेकर तीसरे बच्चे तक मिलता है ये इनाम
हाल ही में एक रिपोर्ट में सामने आया है कि पहले बच्चे का जन्म होने पर सरकार की ओर से 23 लाख से ज्यादा की राशि ब्याज रहित 23 लाख रुपये से ज्यादा का लोन. दूसरे बच्चे के जन्म पर ऋृण राशि 30 फीसदी तक माफ कर दी जाती है. ताकि आप एक नई कार खरीद कर सकें. यही नहीं इस देश में तीसरे बच्चे का जन्म होने पर घर खरीदने के लिए फिर से 23 लाख रुपये की राशि तक दी जाती है. वहीं चौथा बच्चा होने पर मां के लिए लाइफ टाइम इनकम टैक्स फ्री किये जाने का तोहफा दिया जाता है.
बच्चों के जन्म को बढ़ावा
यह योजना हंगरी सरकार ने शुरु की है. हंगरी के प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पहल देश के लिए एक जरूरी कदम है और इसके जरिए सरकार का उद्देश्य बच्चों के जन्म को बढ़ावा देना है. इस घोषणा के बाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं, जहां कई लोगों ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया है. देश की सरकार इस कदम के जरिये हंगरी की कम होती जनसंख्या को फिर बढ़ाना चाहती है.
ये भी पढ़ें - लव बाइट वाले हो जाएं सावधान, प्यार की निशानी हो सकती है आपके लिए खतरनाक
ये भी पढ़ें - सुंदरता की देवी थी ये रानी, खूबसूरत दिखने के लिए इस जानवर के दूध का करती थी इस्तेमाल
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)