Groom Makeup: हमारे संस्कृति में जब लड़का-लड़कियों की शादी होती है, तो अक्सर दुल्हन को ही मेकअप करते देखा गया है. लेकिन आज के समय में सिर्फ दुल्हन ही नहीं, दुल्हे भी मेकअप करने लगे हैं. और अब फोटोज में दुल्हन के साथ-साथ दूल्हे की फोटोज भी अच्छी आती है. लेकिन कुछ लड़के इसके विरूद्ध होते हैं, उनका मानना है कि वे लड़के हैं और लड़के मेकअप नहीं कर सकते. ऐसे में आप उन्हें समझाने की कोशिश करें कि शादी जीवन में एक ही बार होती है, और ऐसे समय में आपका सुंदर दिखना बेहद जरूरी है. इसलिए उन्हें अपनी शादी के समय में मेकअप जरूर करवाना चाहिए.
स्मूद स्किन और बेदाग लुक पाने के लिए करें मेकअप
बता दें कि मेकअप शादी के दिन आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. इतना ही नहीं दूल्हों के लिए मेकअप का मुख्य उद्देश्य स्किन को स्मूद और बेदाग बनाना होता है. प्राइमर, फाउंडेशन और कंसीलर का इस्तेमाल करके दूल्हे अपनी स्किन की खामियों को छिपा सकते हैं, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक हो जाता है. जब आपकी शादी होती है तो उसमें दूल्हा-दूल्हन की फोटोज सबसे ज्यादा ली जाती है. ऐसे में आपका सुंदर दिखना और भी जरूरी हो जाता है. अगर आपका मेकअप अच्छे से हुआ होगा, तो कैमरे के सामने दूल्हा काफी स्मार्ट नजर आएगा.
स्ट्रेस को छिपाना में मदद करता है
अक्सर देखा जाता है कि शादी के समय काम का प्रेशर काफी ज्यादा होता है, जिसके चलते घर वाले ही नहीं, दूल्हा-दुल्हन भी स्ट्रेस में रहते हैं. लेकिन लड़कियों का मेकअप हो जाने के बाद ये इतना पता नहीं चलता. लेकिन लड़कों के चेहरे पर स्ट्रेस साफ झलकता है. ऐसे में मेकअप से न केवल उनकी थकान छिपाई जा सकती है, बल्कि ये उन्हें कॉन्फिडेंस भी देता है. और वह पॉजिटिव फील करता है. आजकल दूल्हे भी फैशन के प्रति जागरूक हो रहे हैं. मेकअप और ग्रूमिंग के जरिए वे अपने स्टाइल को और निखार सकते हैं. ये एक तरह से उनकी पर्सनालिटी का हिस्सा बन गया है. बता दें कि दूल्हा-दुल्हन दोनों का अच्छा लुक शादी के माहौल को और भी खास बनाता है.
ये भी पढ़ें: Turmeric Water Empty Stomach: सुबह उठकर खाली पेट करें इस पानी का सेवन, फायदे जानकर चौंक जाएंगे आप
ये भी पढ़ें: अगर आप भी हैं ज्वेलरी के शौकीन तो पहुंचें दिल्ली के इस बाजार में, जहां मिलते है सबसे सस्ते गहने