Advertisment

राखी के दिन घर पर बनाकर भाई को खिलाएं हेल्दी मिठाई, ‘गुलाब हलवा’ खाकर खिलेगा चेहरा

Rakhi Special Sweets: त्योहार पर मिठाइयों में मिलावट की सबसे ज्यादा संभावना होती है. ऐसे में आप मात्र आधे घंटे में बनाकर तैयार कर सकते हैं ये मिठाई. फटाफट से जान लें इसकी रेसिपी.

author-image
Neha Singh
New Update
गुलाब हलवा

गुलाब हलवा

Advertisment

Rakhi Special Sweets: बिना मिठाइयों के तीज-त्योहार की कल्पना नहीं की जा सकती है. अगर त्योहार रक्षाबंधन जैसा हो तो फिर कहने ही क्या. फेस्टिवल के मौके पर मिठाई की दुकानें तरह-तरह की मिठाइयों से सज जाती हैं, लेकिन ऐसे ही मौकों पर मिठाइयों में मिलावट की सबसे ज्यादा संभावना होती है. राखी पर आप अपने भाई को घर पर अपने हाथों से बनाकर हेल्दी मिठाई खिला सकते हैं. यहां हम आपके लिए लेकर आएं एक मिठाई की रेसीपी जिसे खाकर आपके भाई का चेहरा खुशी के खिल उठेगा. हम बात कर रहे हैं ‘गुलाब हलवे’की. जिसे आप मात्र आधे घंटे में बनाकर तैयार कर सकते हैं. फटाफट से जान लें इसकी रेसिपी.

गुलाब हलवा बनाने के लिए सामग्री

2 लीटर- फुल क्रीम दूध
1/3 कप- चीनी
2 चुटकी- नींबू जेस्ट
2 चम्मच- घी
1/4 चम्मच- इलाइची पाउडर
8-10- बादाम
8-10- पिस्ता
गुलाब की पत्तियां
केसर के धागे

ऐसे बनाएं गुलाब हलवा 

सबसे पहले एक मोटे तले वाली गहरी कड़ाही या पैन में दूध उबलने के लिए रख दें डालें. इस हलवे के लिए फुल क्रीम दूध का इस्तेमाल करें.
दूध को लगातार चलाते रहें वरना ये तली में जलने लगेगा और हलवे का स्वाद बिगाड़ देगा.
जब दूध की मात्रा आधी रह जाए, तो इसमें दो चुटकी नींबू जेस्ट डालें, जिससे इसमें दाने नजर आने लगें.
नींबू जेस्ट की जगह थोड़ी सी फिटकरी भी डाल सकते हैं.
दूध गाढ़ा नजर आने लगे, तो इसमें केसर के धागे और इलाइची पाउडर डालें और फिर इसमें चीनी मिलाएं.
साथ ही थोड़ी मात्रा में घी भी डाल दें. इससे ये तली में चिपकेगा नहीं.
जब दूध एकदम केक जैसा दिखने लगे, तो इसमें कटे बादाम और पिस्ता डालें.
इसमें लगभग एक कप दूध और मिक्स करें.
गैस बंद कर इस मिश्रण को प्लेट में निकालें और सेट होने के लिए रख दें.
ऊपर से आप और भी ड्राई फ्रूट्स डाल सकते हैं. वैसे चांदी वर्क से भी सजा सकते हैं.
तैयार है ‘गुलाबी हलवा’ अब आप घर आए मेहमानों को सर्व करें और खुद भी खाने का आनंद लें.

यह भी पढ़ें:  Homemade Ghee: घर पर दही से निकालें स्‍वादिष्‍ट देसी घी, फॉलो करें बस ये 5 स्टेप्स

Gulab Halwa Gulab Halwa Recipe in Hindi Rakhi Special Sweets
Advertisment
Advertisment
Advertisment